Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सैक्टर ऑफिसर्स अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का जरूर निरीक्षण करें: शिखा अंतिल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 13 फरवरी:
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की एईआरओ कम एसडीएम शिखा अंतिल की अध्यक्षता में आगामी 18वीं लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर विधानसभा स्तरीय एफएसटी और एसएसटी टीमों के लिए आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पी एसडीएम शिखा अंतिल ने सैक्टर ऑफिसर्स को 18वीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव को फ्री एंड फेयर करवाने के लिए टिप्स देते हुए कहा कि सैक्टर ऑफिसर्स अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का जरूर निरीक्षण करें। वहीं संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पूरी जानकारी से अपडेट रहे। बूथों पर बिजली, पानी, बाथरूम, रैम्प सहित अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित हो।

एसडीएम शिखा अन्तिल ने कार्यशाला में आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद क्रियान्वित हो जाने वाले एप सी विजिल, एसएमएस और एनकोर एप से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने कार्यशाला में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की एफएसटी और एसएसटी टीमों को आचार संहिता लगने के बाद चुनाव से संबंधित एप,सीविजिल, एसएमएस और एनकोर एप के बारे में बताया कि यह ऐप आदर्श आचार संहिता लगने के तुरंत बाद ही एक्टिव हो जाते हैं। यह एप आचार संहिता का किसी भी तरह से उल्लंघन न हो इस पर नजर रखते हैं। इन एपों के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श संहिता का उंल्लघन होने की शिकायत दर्ज करा सकता है, जिस पर उस शिकायत का 100 मिनट में एफएसटी व एसएसटी टीमों द्वारा समाधान कर दिया जाता है। इन एपों के माध्यम से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को ऑनलाईन माध्यम से किसी भी तरह की परमिशन तथा एनओसी भी दी जाती है।

उन्होंने बताया कि इन टीमों द्वारा सड़क मार्गो पर लगाए जाने वाले नाकों पर भी आचार संहिता का उल्लघन ना हो, इस बारे भी जरूरी जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्होंने चुनाव संबंधी विभिन्न जानकारियां देते हुए इन एपों सहित सभी विचारणीय पहलुओं तथा चुनाव आचार संहिता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान विभिन्न सवालों व शंकाओं के जवाब भी दिए गए।


Related posts

शिवाजी स्कूल की छात्रा तनीषा ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

Metro Plus

FPSC ने किया होली चाईल्ड स्कूल के चेयरमैन कैप्टन रघुवंश कुमार भाटिया के निधन पर शोक प्रकट।

Metro Plus

सर्वोदय हॉस्पिटल द्वारा जीवनदान देने का दावा झूठा निकला: मरीज की मौत हुई

Metro Plus