Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

डॉ० एसएस बंसल ने सफल सर्जरी पर डॉ० सिद्धू व उनकी टीम को दी बधाई।

Metro Plus से Naveen gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 19 फरवरी:
24 साल के विदेशी युवक के हृदय का एसएसबी अस्पताल के सीनियर हार्ट सर्जन बिग्रेडियर डॉ० एसएस सिद्धू व उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन देने का काम किया है।

डॉ० सिद्वू ने बताया कि युवक को दिल की एक दुर्लभ महाधमनी की बीमारी थी। छाती के बीच से निकलने वाली महाधमनी जिससे खून सारे शरीर में जाता है, छाती के बीच से बंद थी। यह बीमारी जन्म से ही होती है और लाखों में से एक को होती है। इस बीमारी के कारण युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उसका बीपी लगातार हाई चल रहा था। डॉ० सिद्धू ने बताया कि कई अस्पतालों ने इस जटिल ऑपरेशन को करने से मना कर दिया गया था।

बता दें कि एओर्टिक वाल्व हमारे दिल का एक महत्वपूर्ण वाल्व होता है। यह वाल्व खून को दिल के सही दिशा में जाने में मदद करता है। इस युवक के मामले में एओर्टिक वाल्व संकीर्ण तंग हो गया था, जिससे खून को दिल से बाहर अच्छे से पहुंचने में परेशानी हो रही थी। साथ ही महाधमनी में रूकावट होने के कारण शरीर के निचले हिस्से तक खून का संचार नहीं हो पा रहा था। जांच में पाया गया कि युवक का ब्लड प्रेशर 240/140 था। यह बहुत ज्यादा घातक होता है।

डॉ० सिद्वू ने बताया कि ऑपरेशन से पहले युवक की कई जांचें की गई। जांच के बाद युवक के दो ऑपरेशन करने का फैसला किया गया। पहला ऑपरेशन एओर्टिक वाल्व को बदलने का था और दूसरा ऑपरेशन महाधमनी में रूकावट को ठीक करने का था। पहले ऑपरेशन में डॉक्टरों ने युवक के खराब एओर्टिक वाल्व को 19 मिमी के सोराइन यांत्रिक वाल्व से बदल दिया। दूसरे ऑपरेशन में डॉक्टरों ने छाती के ऊपरी हिस्से से निकलने वाली महाधमनी को सीधे छाती के नीचे वाली महाधमनी से जोडऩे के लिए एक यांत्रिक नली ग्राफ्ट लगाई।

डॉ० सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा और 6 दिन बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। छुट्टी के बाद एक हफ्ते के बाद जब दोबारा जांच की गई तो पाया गया कि युवक पूरी तरह स्वस्थ है और अब उसके शरीर के सभी अंगों में ब्लड प्रेशर सामान्य है। उन्होंने बताया कि इस मामले में यह खास बात है कि एओर्टिक वाल्व में समस्या और महाधमनी धमनी में रूकावट होना आम नहीं है और यह एक साथ होना और भी दुर्लभ है।

वहीं इस सफल आप्रेशन पर अस्पताल के निदेशक डॉ० एसएस बंसल ने डॉ० सिद्धू व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी के लिए गर्व का विषय है कि विदेशी मरीज हमारे अस्पताल में आकर बेहतर इलाज प्राप्त कर रहे है और एक छत के नीचे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लक्ष्य को वह और उनके डाक्टरों की टीम पूरा करने में पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं।


Related posts

इनेलो नेता फखरुद्दीन चंदेनी हुए आफताब अहमद को समर्थन देते हुए जाकिर हुसैन पर लगाए जमकर आरोप!

Metro Plus

सुमित गौड़ ने किया कृष्णपाल गुर्जर तथा नरेन्द्र गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए किया कटघरे में खड़ा!

Metro Plus

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में हिंदी दिवस पर डॉ. प्रतिभा को समर्पित शिक्षाविद की उपाधी से किया सम्मानित

Metro Plus