Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

डॉ० एमपी सिंह नोडल अधिकारी नियुक्त

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 30 दिसंबर:
उपायुक्त चन्द्रशेखर ने बताया कि आम जन व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए जिला में खण्ड स्तर व जिलास्तर पर पोस्टर मेकिंग, सलोगन व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी जनवरी माह में किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने हेतु सड़क सुरक्षा नामक पुस्तक के लेखक व चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स डॉ० एमपी सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आरटीए फरीदाबाद जयदीप कुमार ने बताया कि 10 जनवरी, 2016 तक खण्ड स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से सीबीएससी व हरियाणा बोर्ड के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में उपरोक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा और उसमें विजेताओं को प्रशंसा पत्र व उचित इनाम भी दिया जाएगा।
आरटीए फरीदाबाद ने बताया कि 17 जनवरी, 2016 तक खण्ड स्तर पर विजेताओं की प्रतियोगिताओं को जिलास्तर पर कराया जाएगा और जिलास्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वालों को प्रशंसा पत्र व विभाग से उचित इनाम दिया जाएगा।


Related posts

भारती अरोड़ा द्वारा चलाये जा रहे ‘सेफ सिटी फॉर वूमैन के परिणाम आने लगे हैं सामने: 10 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी पिता सलाखों के पीछे

Metro Plus

Vidyasagar International School के 7 विद्यार्थी को बेहतरीन बोर्ड रिजल्ट लाने पर किया सहोदया उष्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित

Metro Plus

स्टेडियम को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत: संजय भाटिया

Metro Plus