Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

DPS ग्रेफा की मैराथन में अंहिसा परमो धर्म का संदेश दे सामूहिक दौड़े शहरवासी!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

फरीदाबाद, 31 मार्च: DPS ग्रेटर फरीदाबाद में जीतो नामक संस्था द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन कर अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक राजेश नागर व नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे जिन्होंने 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर की मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा, बच्चे, महिलाएं व पुरुषों ने मैराथन में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता DPS ग्रेफा के प्रो.वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप वरिष्ठ उद्योगपति एसके जैन, सुशील जैन, बिंदु शर्मा, अमरदीप जैन, मोनिका जैन, रितु जैन आदि ने शिरकत की जबकि जीतो संस्था की ओर से प्रधान प्रवीन राका, सुधीर जैनी, रामलाल बोरड़, कुसुम जैन, संकल्प जैन, हर्ष बोरड़, अंजू जैन आदि मौजूद रहे। 

इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जीतो संस्था व DPS ग्रेफा का यह प्रयास सराहनीय है क्योंकि वर्तमान में शिक्षा, सेहत और संस्कार का समन्वय जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज धर्म पर धन हावी हो रहा है, इसलिए धर्म की ओर युवाओं को ले जाना जरूरी है। 

वहीं विधायक राजेश नागर ने कहा कि आज के समय में समाज को अहिंसा का संदेश देना जरूरी है। यह वर्तमान की जरूरत है। उन्होंने जीतो के प्रयास की सराहना की। 

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जीतो संस्था व डीपीएस ग्रेफा के संयुक्त प्रयास से आज पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक साथ अहिंसा का संदेश दिया गया है। 

इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया है जोकि सकारात्मकता के दर्शाता है। 

इस अवसर पर DPS ग्रेफा के प्रो. वीसी. रोहित जैनेंद्र जैन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि DPS ग्रेफा का यही मकसद है कि विद्यार्थियों को धर्म, शिक्षा, सेहत और संस्कार का पाठ एक साथ पढ़ाया जाए। 

इस मौके पर विजेता धावकों को मैडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। मंच संचालन सीपी यादव द्वारा किया गया। 10 किलोमीटर की मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान राहुल सिंह, द्वितीय स्थान पर कपिल गंगवार व तृतीय स्थान पर प्रिंस कुमार रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान भूमि नेगी, द्वितीय दीक्षा तथा तृतीय स्थान कामिनी ने प्राप्त किया। जबकि 5 किलोमीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान यशवीर सहरावत, द्वितीय स्थान गंगाधर पारीख तथा तृतीय स्थान धीरज बघेल ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम परी ठाकुर, द्वितीय अनीता दहिया तथा तृतीय वैभव गर्ग रहीं।


Related posts

केजरीवाल के कहने पर क्या पत्रकारों को टोल पर छूट देगी सरकार ?

Metro Plus

HighCourt ने दिया सरकार को झटका, Haryana Administrative Tribunal पर लगाया स्टे

Metro Plus

लखन सिंगला को मिली राहुल गांधी के सूरतगढ़ पधारने पर स्वागत की जिम्मेदारी

Metro Plus