Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा की तानाशाही से आज हर वर्ग प्रभावित है:सुमित गौड़

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 1 अप्रैल:
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के नेतृत्व में हजारों लोग दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महागठबंधन इंडिया की रैली में शामिल हुए।

इस दौरान तयशुदा कार्यक्रम अनुसार लोग बदरपुर बॉर्डर पर एकत्रित हुए, जहां से राजघाट पहुंचे और राजघाट से पैदल मार्च करते हुए रैली स्थल तक पहुंचे। इस दौरान लोगों में भाजपा सरकार के खिलाफ खासा आक्रोश नजर आया। लोगों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए इस रैली को सफल बनाने का काम किया।

लोगों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि देश में बदलाव की लहर शुरू हो गई है, भाजपा की तानाशाही से आज हर वर्ग प्रभावित है और इस सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाहता है। उन्होंने कहा कि सभी नियमों को ताक पर रखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया कि भाजपा सरकार एजेेंसियों का दुरूपयोग निजी स्वार्थ के लिए कर रही है और जनता भली भांति यह जान चुकी है। श्री गौड़ ने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता वोट की चोट से भाजपा को जवाब देने का काम करेगी और देश प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगी।



Related posts

मैट्रो अस्पताल फिर से हरियाणा सरकार के पैनल पर

Metro Plus

कृष्णा नगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने किया एसडीओ आर.एस. छौकर का बुके देकर स्वागत

Metro Plus

DAV Centenary कॉलेज में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हवन का आयोजन किया गया

Metro Plus