Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हुडा प्रशासक ने की HSVP कार्यालय में हेल्प डेस्क की शुरूआत।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 6 अप्रैल:
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) कार्यालय में अपने कार्यों के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए हुडा प्रशासक आनन्द शर्मा ने एक हेल्प डेस्क की शुरूआत की है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से हुडा कार्यालय में एक ही विंडो से हुडा के प्लॉटधारकों को सभी विभागीय कार्यों की जानकारियां मिल सकेंगी और उन्हें एक टेबल से दूसरी टेबल तक भटकना नहीं पड़ेगा।

इस हेल्प डेस्क पर आकर कोई भी हुडा का प्लॉटधारक ऑनलाईन बिल्डिंग प्लॉन के तहत अपने केस की इंक्वायरी, स्क्रुटनी, अप्रुवल और अन्य जानकारियां हासिल कर सकता है। हुडा द्वारा ई-गर्वनेंस के तहत इस अलॉटी जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है जिससे हुडा के प्लॉटधारकों को कितना फायदा मिलेगा, ये देखने की बात है।


Related posts

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल Indian Excellence in Education Award से नवाजा गया

Metro Plus

नेहरू कॉलेज में दाखिले करवाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला गरमाया!

Metro Plus

प्राकृतिक और पौधे ही हमें जीवन देते हैं: स्वामी शिवम हंस

Metro Plus