Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करते हुए देश के ऊपर गर्व महसूस करना चाहिए: आनन्द शर्मा

स्वीप टीमें बुजुर्गों, युवाओं एवं प्रवासी मजदूरों को कर रही हैं मतदान के लिए प्रेरित: आनन्द शर्मा
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 6 अप्रैल:
स्वीप एक्टिविटी के नोडल अधिकारी एवं एडीसी आनन्द शर्मा ने बताया कि स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर बुजुर्गों व युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कम प्रतिशत मतदान वाले क्षेत्र में अधिकाधिक मतदान करने का आह्वान किया जाएगा ।

एडीसी आनन्द शर्मा ने बताया कि युवाओं व बुजुर्गों को मताधिकार व मतदान के प्रति जागरूक करते हुए 26 अप्रैल तक वोट बनवाने व 80 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को घर से मतदान करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम एप पर जाकर अपना पंजीकरण करवाकर घर से मतदान करने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है

नोडल अधिकारी आनन्द शर्मा ने बताया कि मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहता है।

स्वीप एक्टिविटी के नोडल अधिकारी एवं एडीसी आनन्द शर्मा ने प्रवासी मजदूरों से आह्वान करते हुए उन्हें भी मतदान के दिन अपने क्षेत्र जाकर वोट डालने पर बल देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है इस दिन प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करते हुए देश के ऊपर गर्व महसूस करना चाहिए। उन्होंने लोकतंत्र का पर्व, देश का गर्व के नारे लगाते हुए उन्हें इस लोकतंत्र के पर्व में वोट रूपी आहुति डालने के लिए प्रेरित किया।


Related posts

शिक्षाविद् एवं जजपा नेता फौगाट ने लिया सरकार को आड़े हाथों, जानें कैसे?

Metro Plus

सत्य पराजित नहीं हो सकता: लखन सिंगला

Metro Plus

अग्रवाल समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव

Metro Plus