Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

Escorts के एलुमुनी ने वर्षों बाद मिलकर यादगार समय बिताया।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 8 अप्रैल:
Escorts कंपनी में कार्यरत रहे कर्मचारियों/अधिकारियों की एलुमुनी का एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें Escorts लिमिटेड EAM. ECEL, EAP रेड और कॉर्पोरेट के सभी डिवीजनों के लगभग 200 पूर्व एस्कॉट्र्स यानि कर्मचारियों/अधिकारियों ने अपनी जीवनसाथी के साथ भाग लिया। सेंट्रल पार्क सेक्टर-12 में आयोजित इस कार्यक्रम में एस्कॉट्र्स के सभी पूर्व वरिष्ठ प्रबंधन ने भाग लिया।

आरके चिलाना की कॉर्डिनेशन से ये सभी पुराने सहकर्मी 15 से 20 साल बाद मिले थे जोकि संयुक्त राज्य अमेरिका, पुणे, बैंगलोर, मुंबई से लोग विशेष रूप से इस समारोह में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर आए थे। इन्होंने यहां ढेर सारी मौजमस्ती और पुरानी यादों के साथ यादगार समय बिताया।

समारोह में आए इन सभी प्रतिभागियों का आरके चिलाना ने स्वागत किया। वहीं राकेश चोपड़ा, विक्रम शर्मा, रोहताश मल, कमल बाली, सुनील गुप्ता, गुरशरण सिंह, विनीत यादव और सुरेश आनंद ने स्वागत भाषण दिया।


Related posts

हरियाणा दिल्ली को नहीं देगा पानी केजरीवाल अलग से नहरें बनवा लें: खट्टर

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा

Metro Plus

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा सड़कों की सफाई के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान!

Metro Plus