Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी हैं: जगदीश चौधरी

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 5 अक्तूबर:
बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय दो दिवसीय आशतेडू अखाड़ा प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आशतेडू अखाड़ा एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बालाजी कॉलेज के डॉयरेक्टर जगदीश चौधरी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
एसोसिएशन के चेयरमैन रविन्द्र फौजदार ने बताया कि यह एसोसिएशन आशतेडू अखाड़ा फैडरेशन ऑफ इंडिया से संबंद्धित है व ओलम्पिक संघ हरियाणा से मान्यता प्राप्त है। संस्था ने पहली बार इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें प्रतिभागियों को फ्री एन्ट्री दी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रतिभागियों को कुरूक्षेत्र में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिलास्तरीय इस प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालाजी पब्लिक स्कूल बलभगढ़ की टीम के अलावा अग्रवाल पब्लिक स्कूल बलभगढ़, राजकीय कन्या विद्यालय बल्लभगढ़, गल्र्ज नेहरू कॉलेज फरीदाबाद, राजकीय स्कूल चांदपुर, विवेकानन्द स्कूल बल्लभगढ़, आर्यविद्या मंदिर स्कूल बल्लभगढ़, स्वामी धर्मानन्द पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़, बीएन पब्लिक स्कूल फरीदाबाद जैसे स्कूलों सहित डिफेंस ताइक्वोंडो एकाडमी, राम ताइक्वांडो एकाडमी, फरीदाबाद ताइक्वाडो एकाडमी आदि ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर (महिला व पुरूष) कैटेगरीज में बांटा गया। 18 कि.ग्रा. वर्ग में मयंक ने स्वर्ण पदक जीता, 21 से 23 कि.ग्रा. वर्ग में आलोक ने स्वर्ण पदक जीता, बालाजी पब्लिक स्कूल के सुशांत ने 23 से 25 कि.ग्रा. वर्ग में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। 25 से 27 कि.ग्रा. वर्ग में दिनेश सिंह ने स्वर्णं पदक जीता व 29 से 32 कि.ग्रा. वर्ग में बालाजी स्कूल के शुभम ने स्वर्णं पदक प्राप्त किया। 35 से 38 कि.ग्रा. वर्ग में प्रवीण कौशिक ने स्वर्ण पदक जीता व 44 से 48 कि.ग्रा. वर्ग में सरकारी स्कूल चांदपुर के सचिन ने गोल्ड मैडल में अपना कब्जा जमाया। मुस्कान ने 36 से 40 कि.ग्रा. वर्ग में स्वर्ण पदक व सोनिया ने रजत पदक हासिल किया। सीनियरवेट कैटेगरी में जतिन ने 56 से 60 कि.ग्रा. वर्ग में जतिन ने गोल्ड व आर्यन ने रजत पदक प्राप्त किया। नेहरू कॉलेज की शालू वर्मा ने 56 से 60 कि.ग्रा. वर्ग में स्वर्णपदक पर अपना कब्जा जमाया जबकि 68 से 72 कि.ग्रा. वर्ग में कोमल शर्मा ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। विजेता खिलाडिय़ों को आशतेडू अखाड़ा एसोसिएशन फरीदाबाद के चैयरमैनर विन्द्र फौजदार ने मैडल पहनाकर कर सम्मानित किया और उन्हें इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसोशिएन के जिला सचिव सत्यप्रकाश, कोच वासु शर्मा, अवधेश कुमार, प्रवेश कुमार, नवीन, योगेन्द्र सिंह, सुनील शर्मा, सुनील बैनीवाल, पवन सैनी, हंसराज चौहान, विशाल यादव आदि अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे।
DSC_0158


Related posts

अंबेडकर जयंती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से सुनाया गया पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

Metro Plus

मानव रचना रेडियो की ओर से नॉन स्टॉप लाइव शो होगा! जानें क्यों?

Metro Plus

सरल और सौम्य स्वभाव के धनी अजय नौनिहाल की रस्म पगड़ी/उठाला/चौथा आज मंगलवार, 27 जून को।

Metro Plus