Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बच्चों को धार्मिक ग्रंथों की जानकारी होना अनिवार्य: राजेश भाटिया

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 4 मई:
श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक स्थित डॉ० अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा रामायण चौपाई की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें श्री सनातन धर्म महावीर दल स्कूल से 11वीं क्लास की तान्या व लक्ष्मी, जैन मॉडल स्कूल डबुआ कॉलोनी से श्रद्धा और तनीषा, सोनी पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी से अक्षिता सक्सेना, दीपिका व आरव, श्री सनातन धर्म महावीर दल स्कूल दो नंबर सी ब्लॉक से रितिका शर्मा, हिमांशी साहनी व गौरव, के.एल मेहता दयानंद स्कूल नंबर-1 से तनिष्का एवं महक, खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल एक नंबर से एकता चौधरी व विद्या, शक्ति विद्या निकेतन 3 नंबर ई ब्लॉक से रश्मि वर्मा एवं सितारा, के.एल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल सैक्टर-7 सी से जीवा एवं अंशिका, के.एल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल पांच नंबर ई ब्लॉक से गीतिका शर्मा प्रतियोगिता में भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संस्था के प्रधान राजेश भाटिया शामिल हुए। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। राजेश भाटिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण एक बड़ा धार्मिक ग्रंथ है, जिससे हमें मर्यादा पुरूषोत्तम राम जी के जीवन के बारे में जानकारी मिलती है, मौजूदा समय में आधुनिकता का दौर चल रहा है। ऐसे में बच्चो को धार्मिक ग्रंथों की जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि इन धार्मिक ग्रंथों से ही जहां हमें हमारी संस्कृति का पता चलता है वहीं हमें आगे बढऩे का भी अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए, इससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम में प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष रामफूल भाटी, ओ.पी यादव, गोपाल कृष्ण खत्री, एस.एस व्यास, ए.एस नागपाल, प्रेम कुमार अदलक्खा, हरीश धमीजा, जगदीश कुमार अदलक्खा, ओमप्रकाश ढींगरा, प्रकाश गांधी, आर.के मेहता, टी.आर शर्मा, गगन अरोड़ा, खेम बजाज, प्रेम बब्बर, सचिन भाटिया, अमित नरूला, डॉ० अनिल मलिक, श्री सनातन धर्म महावीर दल स्कूल से सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रेखा जोहरा, रजनी बजाज, सीमा भाटिया, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया व अन्य सभी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापिकाएं शामिल रही।



Related posts

पलवल नगर परिषद के पार्षद देवदत्त पर लटकी कानूनी तलवार: हो सकता है चुनाव कैंसिल

Metro Plus

Chief Minister Manohar Lal presiding over a meeting with Shailender Kumar

Metro Plus

अनीता भारद्वाज ने किया सिविल लाईन में बहुप्रतिक्षित इंटरलॉङ्क्षकग सड़क का नारियल फोड़कर विधिवत् शिलान्यास बगैर भेदभाव के समूचे वार्ड का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता: अनीता भारद्वाज

Metro Plus