Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लिंग्याज नर्सिंग कॉलेज में मनाया विश्व एड्स दिवस

महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 3 दिसबंर:
लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ साइंस के बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसका उद्देश्य लोगों में एड्स के प्रति जागरूकता फैलना था। विद्यार्थियों ने एड्स/एचआईवी के कारण बचाव और उपचार के बारे में लोगों को बताया एवं लिंग्याज परिसर से नचौली होते हुए जसाना गांव तक रैली निकालकर व पोस्टर लगाकर आम जनता को एड्स के बारे में जागरूक किया। रैली को प्राचार्या द्वारा हरी झंडी दिखा रवाना किया गया एवं रैली में सभी विद्यार्थियों द्वारा लाल रिबन लगाया गया जिसको कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति व स्वस्थ व्यक्ति को एकजुटता का प्रतीक बताया गया। इसमें बताया गया कि वर्ष 1988 से 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ साइंस (ह्यनर्सिंग) के सभी अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया तथा प्राचार्या ने संदेश दिया कि सभी लोग एड्स के प्रति जागरूक रहें। समय पर उपचार कराएं एवं एचआईवीएड्स संक्रमित व्यक्ति के साथ सकारात्मकता से पेश आएं।
A


Related posts

निजी स्कूलों पर बिना ऑडिट रिपोर्ट जमा अभिभावकों से मनमानी फीस मांगने का आरोप, हाईकोर्ट में चार जून को होगी सुनवाई।

Metro Plus

बैंकों ने किया हड़ताल का ऐलान, जल्द निपटा लें अपने सारे काम

Metro Plus

रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल टाऊन की महिलाओं ने नाच-गाकर धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

Metro Plus