Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नाटकों के मंचन द्वारा हम नाटक कला के प्रति लगाव पैदा कर सकते हैं: जितेंद्र सिंगला

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 15 मई:
मुखा-मुखम् मंच द्वारा दशमेश प्लाजा स्थित द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में दो भिन्न नाटकों बड़े भाई साहब व हवालात का सफल मंचन किया गया। संस्था के अध्यक्ष ललित गोयल ने बताया कि बड़े भाई साहब प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद की इसी नाम से प्रसिद्ध कहानी पर आधारित था, वहीं नाटक हवालात सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखा गया था। नाटकों का निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी सुन्दर लाल छाबड़ा एवं सह-निर्देशन स्पृहा चंद्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हरीश सिंगला, डिप्टी डीईओ सतीश चौधरी एवं एलसी तायल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य एवं शिक्षाविद बांके बिहारी, प्रसिद्ध रंगकर्मी बृजमोहन भारद्वाज, राजेश सिंगला, विख्यात जादूगर सीपी यादव, युवा सेवा मंच के राजेश गुप्ता, बीके भर्तृवाल, धनेश तायल, गोपाल अरोड़ा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक तथा कला प्रेमी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला ने कहा कि आज टीवी एवं इंटरनेट के युग में युवा पीढ़ी प्राचीन नाट्य कला से दूर होती जा रही है। नाटकों के मंचन द्वारा हम नाटक कला के प्रति लगाव पैदा कर सकते हैं।

अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रदेश के महामंत्री केदारनाथ अग्रवाल एवं सचिव पंकज सिंगला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। नाटक में मुख्य रूप से तरुण, मोआज़, सुप्रभाश, रजत, लोकेश, शिवम, दीपिका, निर्मल एवं अरशद ने अपनी भूमिका से नाटक को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने दोनों नाटकों की भूरी भूरी प्रशंसा की।


Related posts

2.64 एकड़ में फैला है पीयूष ग्रुप का ग्लोबल आई

Metro Plus

फरीदाबाद में ट्रेनिंग ऑन व्हील परियोजना क्रियान्वित की जाएगी, 31.23 लाख रुपये का डीआईएफ का हिस्सा स्वीकृत: सुमिता मिश्रा

Metro Plus

बिजली Consumers को  PPP ID से लिंक करने का काम जोरों पर: अमित खत्री

Metro Plus