Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

300 से अधिक लोगों ने नि:शुल्क जांच शिविर लाभ उठाया: राजेश भाटिया

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 18 मई:
श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्केट नंबर-1 के परिसर में तेजिंदर सिंह मेमोरियल एंड एस्कॉट्र्स मेडीकेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, नि:शुल्क एक्सरे, आंखों की जांच, हड्डी रोग की जांच सहित सामान्य रोगों की जांच की गई व नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। शिविर में फाउंडेशन की समन्वयक तपस्या मेहरा, डॉ० एस.के. शर्मा, डॉ० दीपक कुमार, डॉ० मनीषा बांगा, ऊषा गेरा, वाई.एस.भाटी, जुगन कुमार व गंगा कुमार आदि स्टाफ शिविर में लोगों की जांच की। शिविर में 300 से अधिक लोगों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि मंदिर परिसर में समय-समय पर इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है। इन शिविरों के माध्यम से कई जरूरतमंद लोग जो अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते वे भी यहां आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा लेते है। उन्होंने कहा कि शिविर में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों की जांच की गई और उन्हें दवाईयां व नि:शुल्क परामर्श भी दिए गए। राजेश भाटिया ने कहा कि सामाजिक व धार्मिक कार्यो में मंदिर कमेटी हमेशा तत्पर रहती है और उनका प्रयास रहता है कि ऐसे शिविरों से लोगों का भला हो सके। उन्होंने तेजिंदर सिंह मेमोरियल एंड एस्कॉटर्स मेडिकेयर फाउंडेशन के सदस्यों का आभार जताते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी मंदिर कमेटी उन्हें ऐसे शिविरों के आयोजनों के लिए सहयोग करती रहेगी।

इस शिविर में मंदिर के चेयरमैन बंसीलाल कुकरेजा, गुलशन बग्गा, जगदीश भाटिया, सोमनाथ ग्रोवर, प्रेम कुमार, जनक भाटिया, सीमा सितोरिया, राहुल झा, हरिंदर भाटिया, राकेश खन्ना, अनिल अरोड़ा, संदीप भाटिया, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, अमर बजाज, विशाल भाटिया, भारत कपूर, रविंद्र गुलाटी, सचिन भाटिया, अजय शर्मा, आशीष अरोड़ा, भव्य मलिक, अमित नरूला, सोनू पंडित, बबलू पंडित, लाला पंडित, रजनीश पंडित, रविंद्र पांडे पंडित, रामकिशन, संदीप कुमार, किशन कुमार स्कूल के अध्यापिकाओं में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रजनी बजाज, रेखा वाधवा, मोनिका वर्मा, मान्या रतड़ा, कमला, नीलम, सोनिया व अन्य मौजूद रहे।



Related posts

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ और सुंदर बनी रहीं पंचायतों को किया गया सम्मानित।

Metro Plus

Rtn. Jagdish Sahdev ने प्लाज्मा बैंक समिति का मेंबर बनाए जाने पर DC यशपाल का आभार व्यक्त किया।

Metro Plus

मिशन ग्रीन हरियाणा के तहत पौधा लाओ और लगाओ, अगली पीढ़ी के बारे में सोचो: राजीव जेटली

Metro Plus