Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नशा तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर,जल्द की जाएगी बड़ी कार्यवाही: हेमेन्द्र मीणा

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 28 जून:
सरकार द्वारा नशा तस्करी और अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश पर जिला प्रशासन और फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले मां और बेटे के खिलाफ कार्यवाही की है। इसमें आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर बनाया गया था। जमीन पर नशा तस्करी से कमाए गए पैसे के घर बना कर कब्ज किया गया था। जिसको ड्युटी मजिस्ट्रेट अजीत सिंह की देख-रेख में थाना सैक्टर प्रबंधक की टीम पुलिस चौकी सैक्टर-11 व अपराध शाखा सैक्टर-30 की टीम के साथ तोड़ा गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वाली आरोपी माया व उसका बेटा अरूण सितंबर माह में ही पुलिस चौकी सैक्टर-11 एरिया की कृष्णा कॉलोनी में महिला अपराधी माया व उसके बेटे अरूण द्वारा अवैध शराब, जुआ, लडाई झगडे व नशा तस्करी से करके अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को ध्वस्त किया गया है। महिला अपराधी माया के खिलाफ अवैध शराब व एनडीपीएस के 12 अपराधी अरूण के खिलाफ जुआ, अवैध शराब व एनडीपीएस के 14 दर्ज थे। महिला ने हुड्डा की 500 गज जमीन पर अवैध कब्जा करके झुग्गियां रखी थी।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करो पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिन पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नशा तस्करी से अर्जीत की गई संपति से बनाई गई प्रॉपर्टी को आगे भी कानूनी प्रक्रिया से ध्वस्त किया जाएगा।

नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के बारे में टोल फ्री नंबर 9050891508 व पुलिस कंट्रोल रूम 9999150000 व डॉयल 112 पर तुरंत सूचना देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। फरीदाबाद पुलिस सदैव आप के साथ है।


Related posts

101 रुपये की लगन भेजकर फिजूलखर्ची रोकने का दिया संदेश

Metro Plus

SDM अपराजिता ने जिला बाल सुधार गृह का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

Metro Plus

FMS केआदर्श सिंह ने मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते दो कांस्य पदक

Metro Plus