Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

ट्विंकल गोयल ने CA बनकर किया ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ का नाम रोशन!

मैट्रो प्लस के लिए नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 12 जुलाई:
देश की सर्वाधिक कठिन परीक्षाओं में से एक चार्टड अकाऊंटेंट (CA) के घोषित परीक्षा परिणाम में शहर की ट्विंकल गोयल ने सीए बनकर ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ का नाम रोशन कर दिया है।

ट्विंकल के CA बनने पर श्री वैश्य अग्रवाल समाज के प्रधान भगवानदास गोयल, कैलाश चंद धौजिया, ईश्वर गोयल, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल, राष्ट्रीय अग्रकुल सेना के अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र पाल सिंगला, अग्रवाल वैश्य समाज बल्लबगढ़ के अध्यक्ष विजय मंगला, अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के प्रधान जितेंद्र सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल तथा समिति की लेडीज विंग की ओर से प्रेरणा अग्रवाल, हेमा जैन, इंदू गोयल, पूनम ने ट्विंकल के पिता भानू प्रताप गोयल व ताऊ ललित गोयल को बधाई दी है।

CA सतीश मित्तल, CA दीपक गर्ग, CA हरीश मंगला, समाजसेवी मुकेश मंगला, ओमदत्त शर्मा तथा अनेकों गणमान्य नागरिकों ने भी गोयल परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


Related posts

अनियमित जगहों पर रजिस्ट्री होने का गलत व भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी कार्यवाही: तहसीलदार गुरूदेव

Metro Plus

विपुल गोयल ने सड़क के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

Metro Plus

मोदी जी के जन्मदिन अवसर पर तिकोना पार्क सैक्टर-37 से सफाई अभियान: देवेन्द्र अग्रवाल

Metro Plus