Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मूलभुत जन-समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में सड़कों पर हुआ जोरदार विरोध प्रदर्शन।

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Ballabgarh News, 30 जुलाई
: कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में सीवरेज ब्लॉक होने के कारण होने वाले जलभराव, दूषित पेयजल व्यवस्था, गंदगी, आवारा पशुओं एवं जाम आदि जन-समस्याओं को लेकर विशाल जन आक्रोश विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। कांग्रेस नेता के आहन पर बल्लभगढ़ की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन में अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। पंजाबी धर्मशाला से प्रारंभ होकर मेन बाजार महाराजा अग्रसेन चौक घण्टाघर होते हुए लघु सचिवालय तक जाकर एसडीएम के माध्यम से हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने मीडिया एवं जनता से रूबरू होते हुए कहा कि हम जो आज यहां इतनी भीषण गर्मी में सड़कों पर विरोध पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं, ये कोई राजनीतिक मुद्दा नही है। ये बल्लभगढ़वासियों की मूलभूत समस्याओं का समाधान न होने के कारण आम जनमानस का इस भाजपा सरकार के खिलाफ यहां के अधिकारियों के खिलाफ महारोष है। बल्लभगढ़वासियों को नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर किया गया है इस सरकार ने। हमने लगातार शासन प्रशासन को बल्लभगढ़वासियों की समस्याओं से अवगत करवाया, लेकिन सब कुंभकर्ण की नीद सोए हैं।

कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि आज जनता सीवरेज ब्लॉक के कारण जलभराव से त्रस्त है, पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है, जगह-जगह शहर की सड़कों पर चौक चौराहों पर बदबूदार कूड़े के ढेर लगे रहते है, उसका कोई उचित समाधान इनके पास नही है। जाम की समस्या आज विकराल रूप ले चुकी है, लेकिन अधिकारियों को कोई फर्क नही पड़ता है। दो महीने इस भाजपा सरकार के बचे हैं, इन्हें पता है कि वेे सरकार से जाने वाले हैं, लेकिन यहां के विधायक जो कैबिनेट मंत्री भी हैं, उनको जनता समस्या बताती है तो वो भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं।

आज प्रदेश का हर वर्ग चाहे किसान हो,, जवान हो, गरीब हो, महिलाएं हो या हमारे व्यापारी भाई हों, सब इस भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण परेशान हो कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा उम्मीद और विश्वास से देख रहे हैं। साथ ही देख रहे हंै हमारे नेता पूर्व एवं भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व को जिसमें हरियाणा विकास के नए कीर्तिमान लिख रहा था। इस बार हरियाणा की जनता लोकसभा में बीजेपी हॉफ की तरह मन बना चुकी है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी साफ। जनता पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी की जन-कल्याणकारी सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है।

इस मौके पर सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी, सेवादल जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगन डागर, डॉ० रामनारायण भारद्वाज, मास्टर गंगा विष्णु, टेकचंद शर्मा, अर्जुन सैनी, सन्तराम वशिष्ठ, बलबीर बघेल, एडवोकेट चंद्रभूषण शर्मा, मनीष अरोड़ा, भूपेश गुप्ता, विपिन गोयल, जय सिंह गिल, लोकचन्द चौधरी, चरण मुजेसर, प्रवीण लाम्बा, विजय डागर, हबीब प्रधान, अनिल राणा, एडवोकेट, अरविंद छाबड़ी, प्रदीप सैन, कशिश गर्ग, दिनेश शर्मा, डॉ० अंकुश भारद्वाज, हरकेश, नरेंद्र मंजीत, कुणाल, मुकेश, धर्मवीर सिंह, प्रेमचंद शर्मा, बॉबी डागर आदि हजारों लोग मौजूद रहे।


Related posts

सरकार की अप्रेन्टिक्सशिप प्रोत्साहन योजना युवा वर्ग को स्किल्ड बनाने और रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में प्रभावी पग है: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

डॉ० राजीव अधाना बने भारतीय सेना में कैप्टन

Metro Plus

विकास चौधरी ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फार्म भरवाकर की जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत

Metro Plus