Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद में 17 सितंबर को अमित शाह करेंगे विजय का शंखनाद: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 14 सितंबर:
17 सितंबर को होने वाली रैली स्थल का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत और तीसरी बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने हेतु 17 सितंबर को सैक्टर-12 स्थित हुडा ग्राउंड में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह विजय का शंखनाद करेंगे और फरीदाबाद की जनता को संबोधित करेंगे। श्री गुर्जर ने बताया कि रैली को बनाने के लिए सभी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है और आगामी 17 सितंबर को फरीदाबाद में अमित शाह की होने वाली रैली की तैयारियां जोरों पर हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि रैली में लाखों की संख्या में जनता मौजूद रहेगी और अपने प्रिय नेता के ओजस्वी भाषण को सुनेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर 17 सितंबर को फरीदाबाद के सैक्टर-12 में होने वाली अमित शाह की रैली की तैयारियों का जायजा लेने रैली स्थल पहुंचे। कृष्णपाल गुर्जर और सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली स्थल का निरीक्षण किया और रैली की तैयारियों का जायजा लिया।

इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा का चंहुमुखी विकास हुआ है और हरियाणा की जनता ने इसे देखा है। मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में जनता सशक्त हुई है और जनता का भारतीय जनता पार्टी में विश्वास भी बढ़ा है। जनता के आशीर्वाद से फरीदाबाद लोकसभा की सभी 9 सीटों पर कमल खिलेगा और नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।

इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ से भाजपा उम्मीदवार मूलचंद शर्मा, जिला चुनाव सह प्रभारी विनोद कटियार, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, विधायक एवं तिगांव से उम्मीदवार राजेश नागर, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार एवं फरीदाबाद से उम्मीदवार विपुल गोयल, बडख़ल से भाजपा उम्मीदवार धनेश अधलखा, एनआईटी से उम्मीदवार सतीश फागना जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ सुरेन्द्र जांगड़ा, जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, सुखबीर मलेरना, मीडिया सह प्रभारी राज मदान आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।


Related posts

उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्ति-पत्र जारी किए गए

Metro Plus

पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल में आयोजित की गई सब-जूनियर बॉक्सिंग वूमैन चैंपियनशिप में तीन ने हासिल किए गोल्ड मेडल

Metro Plus

गांव चादंपुर में हुआ शहीद हवलदार महीपाल सिंह की मूर्ति का अनावरण

Metro Plus