Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 सितंबर: सैक्टर-88 स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने जिला योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा चौथी जिला स्तरीय योगासन खेल चैंपियनशिप में अपनी योग कला का जौहर दिखाते हुए कई पदक हासिल किए हैं। स्कूल की प्रिंसीपल कृष्णा मिश्रा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में स्कूल की सात छात्राओं ने भाग लिया और सभी ने पदक हासिल किए। इसमें अंडर-14 आयु वर्ग में दीक्षा शर्मा, मानसी शर्मा, श्रेष्ठा शर्मा और श्रीधि ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी जीत का परचम लहराया वहीं अंडर-14 आयु वर्ग में कनिका सिंह ने और अंडर-17 आयु वर्ग में उदिता सिंह ने रजत पदक तथा अंडर-14 आयु वर्ग में खनक ने और अंडर-17 आयु वर्ग में उदिता सिंह ने कांस्य से पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इनमें से दीक्षा शर्मा, मानसी शर्मा, श्रेष्ठा शर्मा, श्रीधि, कनिका सिंह और उदिता सिंह का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विद्यालय की योग कोच चित्रा अत्री के सही मार्गदर्शन और छात्राओं के कठिन परिश्रम से फिर एक बार विद्यालय की इन छात्राओं को योग के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इन्होंने समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की।
इस मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डॉयरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और विद्यालय स्टॉफ के समस्त सदस्यों ने खिलाडियों की इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।