Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

TIME Equipment में विश्वकर्मा दिवस पर पूजा कर चिलाना ने दी ग्राहकों की संतुष्टि की सलाह!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 सितंबर:
टाइम इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर एक पूजा की गई जिसमें कंपनी के सभी कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर कंपनी के डॉयरेक्टर आर.के. चिलाना ने विश्वकर्मा दिवस के महत्व को सेवा और ग्राहक संतोष में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता के संदेश के साथ स्पष्ट किया। उन्होंने सभी इंजीनियरों और टेक्नीशियन को आशीर्वाद प्रदान देते हुए उन्हें उपकरणों का कुशलतापूर्वक उपयोग करने और पूर्ण ग्राहक संतोष सुनिश्चित करने की सलाह दी।

कंपनी के अन्य डॉयरेक्टरों विशाल पारनामी और सचिन चिलाना ने भी उपकरणों और कार्यस्थलों को साफ रखने, साथ ही उपकरणों और मशीनों की नियमित कैलीब्रेशन की आवश्यकता पर बल दिया। सभी इंजीनियरों और ज्प्डम् स्टॉफ सदस्यों ने अपने उपकरणों और मशीनों की देखभाल करने और यह सुनिश्चित करने की प्रतिज्ञा की कि सर्विस पहली बार सही ढंग से की जाए, कस्टमर डिलाइट पर ध्यान केंद्रित करते हुए।

समारोह के दौरान कर्मचारियों के बीच लड्डू और प्रसाद वितरित किया गया। भारत, रमण, रविंदर, अरविंद, राकेश भाटी, सतीश, सनी शुक्ला, अमरनाथ, सचिन, बीरू, अनिल, सोनी यादव, जोगिंद्र, विकास, वर्षा सौरौत, हिना, शुभम सिरोहा, मयंक पालीवाल, पूर्णिमा, राजविंदर, छवि, रेनू, पूनम, सुमन, अंजलि, अमरेश, नरेश, आर्यन और अन्य ने इस अवसर पर अत्यंत खुशी और उत्साह के साथ भाग लिया।


Related posts

आखिर क्यों निकाला QRG हॉस्पिटल के खिलाफ मृतक के परिवारवालों ने कैंडल मार्च

Metro Plus

मोदी के नेतृत्व में भारत पुन: सोने की चिडिय़ा बनेगा: राजेश नागर

Metro Plus

श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर ने निकाली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

Metro Plus