Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भारत विकास परिषद द्वारा धूमधाम से मनाया दीपोत्सव एवं डांडिया उत्सव।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद न्यूज, 14 अक्टूबर:
दीवाली को लेकर हर वर्ष की तरह इस बार भी भारत विकास परिषद द्वारा दीपोत्सव एवं डांडिया उत्सव ग्रीनलैंड 44 में बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें शहर के लगभग 2000 लोगों ने हिस्सा लिया। भारत विकास परिषद की सभी 10 शाखाओं द्वारा मिलकर आयोजित किए गए इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद से लोकसभा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की। इनके अतिरिक्त फरीदाबाद के सभी नव-निर्वाचित विधायकों मूलचंद शर्मा, राजेश नागर, धनेश अदलखा, विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व विधायक सीमा त्रिखा समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। शिवालिक प्रिंट के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल व लखानी गु्रप से अमित जैन कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका में थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने की जबकि मंच-संचालन जिला कॉर्डिनेटर संदीप मित्तल द्वारा किया गया।

समारोह में फरीदाबाद जिले की सभी भारत विकास परिषद परिवार की महिलाओं व बच्चों ने मंच पर अपनी सुंदर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश में वर्षभर में मनाए जाने वाले त्योहारों एवं भारतीय संस्कृति व सभ्यता की सुंदर झलक मंच पर देखने को मिली। इसके उपरांत डांडिया की सुंदर प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। आए हुए सभी अतिथियों ने स्वादिष्ट चाट और व्यंजनों के साथ साथ डांडिया का भी भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में परिषद की सभी शाखाओं के सदस्यों और उनके दायित्वधारियों की महती भूमिका रही। फरीदाबाद शाखा से अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सचिव तमन्ना अग्रवाल, संस्कार शाखा से अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव प्रदीप टिबडीवाल, बल्लबगढ़ शाखा से अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सचिव अनुराग जिंदल, माधव शाखा से अध्यक्ष मंजु यादव, सचिव हितेश भारद्वाज, गोविंद शाखा से अध्यक्ष योगेश बंसल, सचिव देवेंद्र गोयल, नारायण शाखा से अध्यक्ष राजीव पबरेजा, सचिव प्रमोद वर्मा, केशव शाखा से अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव सतेंद्र छाबड़ा, विवेकानंद शाखा से अध्यक्ष धनेश्वर त्यागी, सचिव गिर्राज माहेश्वरी, अरावली शाखा से अध्यक्ष विनीत सिंघल, सचिव लोकेश गुप्ता, शिवाजी शाखा से राकेश गुप्ता, सीमा शर्मा तथा ट्रस्ट से मनोज टांटिया, अशोक गोयल, अरूण सर्राफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

इनके अतिरिक्त भारत विकास परिषद के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सी.ए. दिनेश अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, शशि मंगला, विनीता गुप्ता, सुरेंद्र जग्गा, अजय अग्रवाल, इत्यादि तथा समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सुरेश चन्द्र, विनोद मित्तल, अशोक गुप्ता, वाई.के. माहेश्वरी, प्रमोद राणा, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, के.के. मित्तल, आरएसएस से देवप्रसाद भारद्वाज, डॉ० अरविंद सूद, गोविंद गोयल, राजेश माहेश्वरी इत्यादि अनेक लोगों ने शिरकत की ।


Related posts

गणतंत्र दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त

Metro Plus

Haryana Urban Local Bodies Minister Mrs. Kavita Jain presiding over a meeting of officers of MCG

Metro Plus

भारत विकास परिषद् माधव ने रोटरी संग लगाया रक्तदान शिविर।

Metro Plus