जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 12 अक्तूबर: एसके सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग स्कूल एंड गेम्स इंडिया ने एक कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन डॉयरेक्टर और चीफ कोच सुरेन्द्र खौड़ीवाल ने सेक्टर-19 केवीएन स्कूल में किया। जिसमें लगभग 50 से 60 बच्चें जोकि अलग-अलग स्कूलों से आए हुए थे। कई खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन के बल पर विभिन्न रगों की बेल्टों पर कब्जा जमाया। डॉयरेक्टर सुरेन्द्र खौड़ीवाल ने खिलाडिय़ों को आत्मरक्षा की बारीकियों से अवग्त कराते हुए विभिन्न तरह के कराटे के गुर सिखाए। वहीं कराटे टेस्ट में खास रहे सार्थक कौशिक ब्राउन बेल्ट, राहुल ब्राउन बेल्ट, ग्रीन बेल्ट जीतने वालों में अग्रिमा, सनथ, राघव, ब्लू बेल्ट जीतने वालों में यश, टिशा, साक्षी, युवान, ओरेंज बेल्ट जीतने वालों में अमन, गौरिश, येलो बेल्ट जीतने वालों में कार्तिक गर्ग, राजीव, कुनाल, प्रिंस वर्मा, ज्योति, चेतन, चित्रा, अगम, हिमांक, गोल्डी, कनिष्क, तमन्ना, साक्षी शामिल थे। कोच दुर्गा प्रसाद, धर्मेन्द्र, पिंकी, विख्यात, आकर्श, जीवन दीप ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।