Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

व्यापार मंडल व नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 28 अक्टूबर:
दीवाली विद माय भारत वाली कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापार मंडल फरीदाबाद व नेहरू युवा केंद्र संगठन फरीदाबाद के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन मार्किट नंबर-1 स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर से शुरू किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि लाए, ऐसी वह कामना करते है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ने जो मुहिम शुरू की है, वह काबिलेतारीफ है क्योंकि दीपावली का पर्व आते ही हम जिस प्रकार से अपने घरों में सफाई करते है, ठीक उसी प्रकार हमें अपने आस-पास भी साफ -सफाई करनी चाहिए, कूड़े का उठान करवाना चाहिए क्योंकि दीपावली का सही अर्थ ही साफ-सफाई होता है क्योंकि जहां साफ-सफाई होती है, वहां परमात्मा का वास होता है इसलिए वह नेहरू युवा केंद्र संगठन की इस पहल का स्वागत करते है और इसमें उन्हें भरपूर सहयोग करने का आश्वासन भी देते है। प्रधान राजेश पाटिल ने अंत में कहा कि कल चिराग 29 अक्टूबर 2024 को व्यापार मंडल तिकोना पार्क से सफाई कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा और तिकोना पार्क क्षेत्र की सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने कार्यक्रम सहयोगी संस्थान व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया इसी के साथ-साथ उन्होंने नगर-निगम के कर्मचारियों का भी इस सफाई अभियान कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग देने हेतु धन्यवाद किया।

इस अवसर पर व्यापार मंडल फरीदाबाद की तरफ से प्रधान राजेश भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा, महासचिव गगन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष जगदीश भाटिया चैयरमेन वेद कुकरेजा, चैयरमेन हरीश सेठी, उप-प्रधान हरीश भाटिया, उप-प्रधान नंदराम पाहिल, बी.एन मिश्रा, दुल्ली चंद शर्मा, नेहरू युवा केंद्र से हिमांशु, दीपक शर्मा, राहुल वर्मा, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर-1 से अजय शर्मा, दलपति आशीष आशु, उप-दलपति भव्य मलिक, झांकी इंचार्ज रिंकल भाटिया, प्रचार मंत्री सरदार परविंदर सिंह, सरदार मनीष जीत सिंह, अशोक बैसला, विकास शर्मा, जगत भाटिया, प्रेम भाटिया, प्रेम बब्बर व नगर-निगम से एस.आई. हरबीर सिंह रावत, ए.एस.आई. देवी सिंह व उनकी पूरी टीम मोहरपाल, बाबूराम, श्रीपाल, दीपचंद, आशा, विकास, धीरज, राजू, सुनील, कांता, फूलचंद, मनोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Related posts

TIME Equipment में विश्वकर्मा दिवस पर पूजा कर चिलाना ने दी ग्राहकों की संतुष्टि की सलाह!

Metro Plus

मनमोहन गर्ग ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी और विश्वकर्मा ग्रुप ने किया सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus