Metro Plus News
गुड़गांवफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अंकुर गुप्ता बने बिजली विभाग के प्रधान सचिव

नवीन गुप्ता
चंडीगढ़, 12 अक्तूबर:
हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी करते हुए मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता को राजन कुमार गुप्ता के स्थान पर नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
इसके अलावा नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रही श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा को त्रिलोक चंद गुप्ता उर्फ टीसी गुप्ता के स्थान पर स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, वे श्री देवेन्द्र सिंह के स्थान पर इलैक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग का कार्य भी देखेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता को एसके गुलाटी के स्थान पर अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे सिद्धि नाथ राय को अंकुर गुप्ता के स्थान पर मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रही श्रीमती सुकृति लिखी को चन्द्रप्रकाश के स्थान पर हैफेड का प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया गया है।


Related posts

दंत स्वास्थ्य और उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के लिए जागरूकता फैलाना आवश्यक: डॉ० प्रशांत भल्ला

Metro Plus

जब तक लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं कर दी जाएगी तब तक वहां तोडफ़ोड़ नहीं की जाएगी: गुर्जर

Metro Plus

अजय जुनेजा बने मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के नए प्रधान

Metro Plus