Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

लांयस क्लब फरीदाबाद ने धूमधाम से मनाया दीपावली मिलन समारोह, चिलाना बेस्ट ड्रेसअप पुरूष पुरस्कार से नवाजे गए।

समाजसेवा के कार्यो में अपनी भागेदारी जारी रखेगा लायंस क्लब: लायन ओंकार सिंह रेणु
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 31 अक्टूबर:
लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा लायंस भवन सेक्टर-19 में भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का सफल संचालन लायन आरके चिलाना ने कुशलतापूर्वक किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में प्रथम उप-जनपद अध्यक्ष लायन ओंकार सिंह रेणू व विशिष्ट अतिथि लायन तेजपाल सिंह खिल्लन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने शिरकत करके अन्य लायन सदस्यों के साथ मोमबत्तियां व दीये जलाकर सभी को प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्लब के प्रधान लायन प्रदीप गर्ग, दीवाली समारोह के चेयरमैन लायन आरके चिलाना, पैट्रन लायन एआर वोहरा व लायन एसपी सचदेवा (सचिव भी), कोषाध्यक्ष लायन उमेश पांचाल ने सभी को टीका लगाकर स्वागत किया।
समारोह के चेयरमैन लायन आरके चिलाना को-चेयरमैन व प्रधान लायन प्रदीप गर्ग ने ओंकार सिंह रेणु व तेजपाल सिंह खिल्लन का स्वागत पुष्प गुलदस्तों से किया। समारोह में मुख्य अतिथि ओंकार सिंह रेणु व विशिष्ट अतिथि खिल्लन ने क्लब में हो रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि लांयंस क्लब समाजसेवा के कार्यो में अपनी भागेदारी जारी रखेगा और इन कार्यो में सभी सदस्य अपना सहयोग करेंगे। वहीं लायन आरके चिलाना ने बताया कि लायंस भवन में हम एक कॉन्फ्रेेंस रूम बनाने जा रहे हैं जिसके लिए मुख्य अतिथि ओंकार सिंह रेणु वा तेजपाल खिल्लन ने निर्माणाधीन कॉन्फ्रेेंस रूम के लिए एक लाख रुपए आर्थिक सहयोग की घोषणा की जिस पर क्लब के प्रधान व सभी सदस्यों ने इनका सहृदय आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर क्लब के प्रधान प्रदीप गर्ग ने जहां कविता सुनाकर उपस्थितजनों का मन मोहा, वहीं दीपावली पर्व की महत्वता पर भी प्रकाश डाला। स्थायी प्रकल्पों के चेयरमैन सर्व लायन जयदीप कत्याल, जेएम मल्होत्रा, अशोक अरोड़ा, आरके चिलाना, आइएस कटारिया द्वारा प्रोजेक्ट स्टाफ डॉ. हरीश शुक्ला, डॉ. मांडवी, डॉ.अनुपम, डॉ. अपरम्पार, डॉ. प्राची, डॉ. गुलफाम, डॉ. आयुष, श्रीमती विद्यापांडे, नरेंद्र को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दो पुरस्कार लक्की ड्रा के द्वारा दिए गए व बेस्ट ड्रेसअप महिला पुरस्कार रचना कात्याल व बेस्ट ड्रेसअप पुरूष पुरस्कार लायन आरके चिलाना को जज प्रभा गर्ग व अनिल मेहता द्वारा दिए गए।
समारोह में अन्य क्लबों के गणमान्य लायन जेपी गुप्ता, आरपी ओझा, एसएम नागपाल, आरके बंसल, आरके गोयल, गिरीश गुप्ता, सतीश परनामी, सुनील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल मेहता, राकेश गुप्ता, एसएस सिंघानिया, करनैल सिंह आदि ने उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाई। सभी ने परस्पर चंदन का टीका लगाकर दीपोत्सव शुभ कामनाओं का आदान-प्रदान किया।
कार्यक्रम में फरीदाबाद ओल्ड के सदस्य सर्व लायन राजपाल गर्ग, राधेश्याम अग्रवाल सुरेश मदान, राजेश शर्मा, आरएस गाँधी, विनीत गर्ग, रवि शर्मा, श्याम प्रकाश, डॉ. शालिनी, रवि अरोड़ा, श्रुति ओहरी, विजय सहगल, विकास दूबे एडवोकेट आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
क्लब की महिला शक्ति सर्व श्रीमती शशी गर्ग, पूनम पांचाल, संगीता चिलाना, सरोज कटारिया, बीना मल्होत्रा, गीता मदान, मीनाक्षी शर्मा, गीता गुप्ता, रजनी शर्मा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम में सभी ने संगीत पार्टी का भरपूर आनंद लिया व पसंदीदा गीतों पर एकल व सामूहिक नृत्य कर समारोह को सफल बनाया। सभी ने स्वरूचि पूर्ण सहभोज का आनंद लिया व सभी को दीपावली मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अंत में लायन आरके चिलाना ने सभी आए हुए लायंस सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि क्लब के बोर्ड में पास करके लायंस आई अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया करेंगे।


Related posts

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी जरूरी: Yashpal

Metro Plus

अब फरीदाबाद से भी देश के लिए खेलेंगे पीटी ऊषा और मिल्खा सिंह जैसे एथलीट: विपुल गोयल

Metro Plus

अनीता शर्मा ने की भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा: पार्टी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले

Metro Plus