Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

आरटीआई एसोसिएशन की आम सभा की बैठक का आयोजन

महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 12 अक्तूबर:
आरटीआई एसोसिएशन की आम सभा की बैठक डॉ० ब्रह्मदत्त की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हरपाल यादव, ओपी धामा, आरके भारद्वाज, रविन्दर चावला, सुबोध नागपाल, राजन गुप्ता व कार्याकरणी व सभा में सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। बैठक में फैसला लिया गया कि आम सभा में इन मुद्दों के अतिरिक्त और भी मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे जनसूचना अधिकारी के द्वारा सूचना का अधिकार कार्यकर्ता द्वारा निर्धारित समय अवधि में सूचना न मिलने के कारण होने वाली परेशानी। राज्य सूचना आयोग द्वारा जन सूचना अधिकारियों के लिए मुलायम व लचीले आदेश पारित करना एवं गलत जानकारी देने पर भी जन सूचना अधिकारीयों के खिलाफ कोई कार्यवाही न करना। राज्य सूचना आयोग में ब्यूरोक्रेट्स की नियुक्ति के परिणामस्वरुप जन सूचना अधिकारीयों के पक्ष में आदेश जारी करना व सूचना का अधिकार कार्यकर्ता को हतोत्साहित, अपमानित व परेशान करना। सभी आर.टी.आई प्रार्थना पत्रों एवं अपीलों का जनसूचना अधिकारीयों, प्रथम अपीलीय अधिकारीयों एवं राज्य सूचना आयोग द्वारा देरी से समाधान करना। व्हिसिल ब्लोवर अधिनियम एवं सूचना का अधिकार अधिनियम को और प्रभावशाली बनाना व कार्यकर्ताओं को समुचित सुरक्षा प्रदान करना। संबंधित सूचना अधिकारियों तथा अपीलीयों अधिकारीयों द्वारा आवेदनो में निवारण में देरी। सूचना का अधिकार अधिनियम को अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव तथा परिवर्तन हेतु चर्चा। एसपीआईओ,एफएएआई तथा एसआईसी अधिकारीयों को कार्यप्रणाली को अधिक सुगम पारदर्शी तथा प्रभावी बनाने हेतु सुझाओ पर चर्चा सभी राज्य सूचना अधिकारियों के कार्यालयों में विडियो ऑडियो कॉन्फ्रेसिंग की व्यवस्था लागू करने हेतु सुझाव। नहीं दी गई सूचनाओं अथवा देर से दी गई सूचनाओं के मामलो में आवेदक को दी जाने वाली प्रतिवृति के संबंध में व्यवस्था पर चर्चा। विसिल ब्लोअर्स तथा आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ तथा अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव। इन सभी बिन्दुओं पर चर्चा कि गई।


Related posts

दयालबाग में हेल्थ चेकअप कैंप का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ।

Metro Plus

इनैलो महिला जिलाध्यक्ष अनीता भारद्वाज हजारों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल

Metro Plus

डॉ० राजीव अधाना बने भारतीय सेना में कैप्टन

Metro Plus