Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

पीजेएस सरना को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 12 अक्तूबर:
शहर के जाने-माने उद्योगपति एवं जेएस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पप्पू जीत सिंह सरना को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। श्री सरना को यह एक्सीलेंस अवार्ड एस्कॉटर््स कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में कंपनी के देश भर से आए करीब 500 वेंडर्स के सामने देकर उन्हें सम्मानित किया।
गौरतलब रहे कि रोटरी से जुड़े हुए पीजेएस सरना फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान है तथा शहर की कई धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। IMG-20151011-WA0004

IMG-20151011-WA0003


Related posts

वाहन चालकों को दी DGP मनोज यादव ने बहुत बड़ी राहत, जानिए क्या?

Metro Plus

लक्की सिंगला एडवोकेट ने सीएए एक्ट को समाज में पारदर्शिता लाने वाला एक्ट बताया।

Metro Plus

व्यापार मंडल ने सीलिंग के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Metro Plus