Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में SRS इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन दिया!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 नवंबर:
सैक्टर-88 स्थित एस.आर.एस. इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने फिर एक बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग कला का परिचय देते हुए सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मानवीय निर्माण मंच नई दिल्ली द्वारा दिल्ली के रोहिणी में 14 नवंबर को नेशनल योगासन टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया गया जिसमें देश के कई राज्यों की टीमों ने भाग लिया। दो दिवसीय इस आयोजन में एस.आर.एस इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद की छात्राओं ने विभिन्न श्रेणियों में कई पदक हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया।

अंडर-14 आयु वर्ग की कलात्मक श्रेणी में उदिता सिंह और कनिका सिंह ने रजत पदक तथा अंडर 11 आयु वर्ग की कलात्मक श्रेणी में मानसी शर्मा और दीक्षा शर्मा ने कांस्य पदक हासिल कर अपना दमखम दिखाया। अंडर 9 आयु वर्ग में राधिका तंवर ने रजत पदक पर कब्जा जमाया वहीं अंडर 11 आयु वर्ग में जिनीशा जोशी ने कांस्य पदक हासिल किया।

इनके अलावा लयात्मक श्रेणी के अंडर 11 आयु वर्ग में श्रेष्ठा शर्मा और श्रीधि ने कांस्य पदक जीता। वहीं टीम के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की जिनीशा, श्रेष्ठा, श्रीधि, मानसी और दीक्षा ने कांस्य पदक जीता। इनमें से उदिता, दीक्षा, कनिका, मानसी, श्रेष्ठा और श्रीधि का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

विद्यालय की योगा कोच चित्रा अत्री के सही मार्गदर्शन व इन छात्राओं के अथक कठिन परिश्रम ने फिर एक बार योग कला में विद्यालय व शहर का नाम रोशन कर दिया। इन छात्राओं की इस अद्भुत सफलता पर सभी ने खुशी जाहिर की और इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के मैनेंजिग डॉयरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और विद्यालय के स्टॉफ के समस्त सदस्यों ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर खुशी जाहिर कर बधाइयां दी हैं। विद्यालय द्वारा भी छात्राओं को उनकी इस अद्भुत सफलता के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।


Related posts

SAFFRON PUBLIC SCHOOL felicitates its acme achievers

Metro Plus

छात्र संघ चुनाव जीतते ही डीएवी कॉलेज पर बस स्टॉप ओर लाइब्रेरी की समस्या को दूर करेगी: NSUI

Metro Plus

एचके बत्रा और आशीष जैन पुन: बने चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष व महासचिव

Metro Plus