Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बेरोजगारी भत्ते हेतु 30 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन: DC

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 नवंबर:
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश अनुसार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत मंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद में पंजीकृत 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट बेरोजगार प्रार्थी जिनके 31 अक्टूबर 2024 तक 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं। वे बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने हेतु आगामी 30 नवंबर 2024 तक HREX पोर्टल पर https://hrex.gov.in/ आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की शर्तें निम्न प्राकर से हैं:-
उपायुक्त ने विस्तृत जानकरी देते हुए बताया कि आवेदक के पास संबन्धित जिले का रिहायशी प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा आवेदक का 1 नवंबर 2024 को 3 वर्ष पुराना पंजीकरण होना चाहिए। यदि आवेदक द्वारा अपनी शैक्षणिक योग्यता को अपडेट किया गया हो तो उसे 31 अक्टूबर 2024 को 3 वर्ष पूर्ण होने चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक के रिहायशी व कमर्शियल संपत्ति की कीमत 10 लाख से अधिक न हो अथवा कृषि भूमि 2 हेक्टेयर से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की योग्यता 12वीं अथवा 10वीं के पश्चात् दो वर्षीय कोर्स, स्नातक तथा स्नातकोत्तर पास होना चाहिए। वर्तमान में प्रार्थी विद्यार्थी/प्रशिक्षणार्थी अप्रेन्टिस न हो। शादी शुदा महिला के केस में परिवार में उसके ससुराल का परिवार शामिल किया जायेगा न कि माता-पिता व भाई बहन। आवेदक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि उपरोक्त से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु सैक्टर-12 में मिनी सचिवालय के कमरा नंबर 508-509 स्थित मंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद में जाकर या दूरभाष नंबर 0129-2299958 पर संपर्क कर सकते हैं।


Related posts

Energy Conservation in DLF Industrial Area : J.P. Malhotra

Metro Plus

राजीव गांधी ने देश की अखंडता के लिए किए थे अपने प्राण न्यौछावर

Metro Plus

विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर के जादुई शो में समाज को दिए जा रहे हैं सकारात्मक संदेश।

Metro Plus