Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

रोटरी द्वारा SRS इंटरनेशनल स्कूल में किया गया शिक्षा पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 17 दिसंबर:
SRS इंटरनेशनल स्कूल में रोटरी क्लब संस्कृति और रोटरी क्लब ग्रीन के तत्वाधान में साक्षरता और बुनियादी शिक्षा पर शिक्षण प्रशिक्षण वर्कशाप तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी के डिप्टी डिस्ट्रिक गर्वनर विजय जिन्दल, माधुरी पार्ती व उनके साथी रोटरी सदस्य रूचि राय, अलका सिंघल, अनुज सिंघल भी उपस्थित थे।

इस प्रशिक्षण वर्कशाप में माधुरी पार्ती ने बुनियादी शिक्षा के विषय में शिक्षकों को बताया कि कक्षा में पढ़ाते समय बच्चों की भावनाओं को समझना अति आवश्यक है क्योंकि वर्तमान शिक्षा प्रणाली पहले की शिक्षा प्रणाली से बहुत भिन्न है। उन्होंने हर बच्चे की बुद्धिमता और कार्य सीखने की क्षमता की भिन्नता के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों के दैनिक जीवन की पढ़ाई में लागू करवाने की जरूरत पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया इसमें 27 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

विद्यालय में आयोजित इन कार्यक्रमों में SRS ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनिल जिन्दल, राज्यमंत्री राजेश नागर, भाजपा नेता अमन गोयल उपस्थित रहे जिन्होंने लोगों को रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मैंनेजिंग डॉयरेक्टर विनय गोयल, प्रिंसिपल कृष्णा मिश्रा, सचिन गोयल, नितेश गुप्ता, प्रमोद मिनोचा, बी.एस. यादव, प्रभाकर झा व स्टॉफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे और सभी का आभार व्यक्त किया।


Related posts

धनेश अदलखा ने चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला

Metro Plus

बच्चों में हीन भावना पैदा करने वालों के लिए पुलिस कमिश्नर ने एंटी बुलिंग कैम्पेन लॉन्च कर श्रुति और जीवन को बनाया ब्रांड एंबेसडर।

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने धूम-धाम से मनाया क्रिसमस पर्व

Metro Plus