Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 दिसंबर: SRS इंटरनेशनल स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन अमृता अस्पताल के ऑडिटोरियम में किया गया। पंचतत्व:The Five Elements of Life विषय पर आधारित वार्षिकोत्सव को विद्यार्थियों द्वारा अपने नाट्य प्रदर्शन और नृत्य/संगीत के द्वारा आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मुकेश वशिष्ठ जाने माने वकील और चार्टेड एकाउंटेंट अकुल अग्रवाल ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डॉयरेक्टर विनय गोयल ने आए सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटों द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के द्वारा हुई। इस अवसर पर मैनेजिंग डॉयरेक्टर विनय गोयल ने अपने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों और अभिभावकों का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पर धन्यवाद किया।
इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद एजुकेशन हब बन चुका है इसमें SRS इंटरनेशनल स्कूल अपनी अलग पहचान रखता है। स्कूल के बच्चों ने जो नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, उससे पता चलता है कि स्कूल में बच्चों को एजुकेशन के साथ ही संस्कार और नैतिक शिक्षा भी दी जाती है, जो बहुत ही अच्छी बात है।
हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मुकेश वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों ने इतना अच्छा नाटक और नृत्य प्रस्तुत किया, उसके लिए स्कूल स्टॉफ को बधाई खासकर विनय गोयल को हार्दिक शुभकामनाएं,जो इतने अच्छे तरीके से स्कूल को चला रहे है। इनका उद्वेश्य है कि एजुकेशन के साथ साथ स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स में भी आगे बढ़ने का अवसर मिले।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिस पर सभी ने तालियां बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। स्कूल की प्रिंसिपल कृष्णा मिश्रा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद् सी.एल. गोयल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रशंसनीय योगदान को सराहते हुए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुक्केबाजी में नेशनल लेवल पर अपनी जगह बनाने वाली छात्रा अनीका गुप्ता और योग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाने वाली छात्र श्रेष्ठा शर्मा का स्वागत किया गया। कक्षा तीसरी से 11वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा रोल प्ले, नृत्य और संगीत के द्वारा पंचतत्वों का महत्व शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया। जिसमें पंचतत्वों को बचाने, सहेजने और दुरूपयोग रोकने का संदेश दिया गया।
इस मौके पर सचिन गोयल, नितेश गुप्ता, कृष्णा मिश्रा, स्कूल मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय, दिव्या गोयल, नूपुर गुप्ता, प्रियंका गोयल, अभिषेक गोयल, माधुरी गर्ग, राहुल चौधरी, आकाश गुप्ता, गौरव ठाकुर, अंकुश गोयल और स्टॉफ के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे।