Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मंत्री राजेश नागर ने फूड एंड सप्लाई के किस इंस्पेक्टर के खिलाफ करवाई FIR दर्ज? देखें !

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 दिसंबर:
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने जिला हिसार के उकलाना स्थित गोदाम पर छापा मारा। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। गेहूं के कट्टे गीले होने पर उन्होंने कड़ी कार्यवाही करते हुए गोदाम के इंचार्ज फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने जिला खाद्य और आपूर्ति अफसर अमित कुमार फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार, असिस्टेंट फूड एंड सप्लाई अफसर संदीप सिंह और सब इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई सचिन को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।

राज्य मंत्री राजेश नागर उकलाना स्थित गोदाम का औचीक निरीक्षण करने के पहुंचे। जांच पढ़ताल करने पर उन्होंने पाया कि ट्रक में पड़े गेहूं के कट्टे गीले हैं। इसके बाद वे गोदाम का निरिक्षण करने भीतर गए तो वहां भी गेहूं के कट्टों में पानी वाला गीला गेहूं स्टोर किया हुआ था। इस पर राज्य मंत्री ने गोदाम इंचार्ज फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार से फोन पर बात की। इंस्पेक्टर ने अपने कुरूक्षेत्र में होने की बात कही तो मंत्री राजेश नागर ने उससे फोन पर अपनी करंट लोकेशन भेजने को कहा। इस पर विकास कुमार अपनी लोकेशन नहीं भेज पाया और दस मिनट में खुद ही मौके पर आ पहुंचा।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने तुरंत फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। गोदाम में और भी अनेक खामियां पाई गईं। इस बारे में राज्य मंत्री के पास काफी समय से शिकायतें पहुंच रही थीं। राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि विभाग में किसी प्रकार की कौताही या भर्ष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


Related posts

जाने मेवात में मुस्लिम समाज पर कैसे चला भाजपा का जादू

Metro Plus

पुलिस चौकी खुलवाए जाने पर विधायक नगेंद्र भड़ाना ने जताया पुलिस आयुक्त का आभार

Metro Plus

शहीदे दिवस पर किया हवन यज्ञ का आयोजन

Metro Plus