Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 31 दिसंबर: सैक्टर-88 स्थित दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेश्नल स्कूल में Snowlit Soiree थीम को आधार बनाकर ग्रेजुएशन सेरेमनी/समावर्तन समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न नृत्यों के माध्यम से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों के नृत्य कौशल को देखकर वे अत्यंत भाव-विभोर व आश्चर्यचकित हो गई और उन्हें अपने विद्यार्थी जीवन की याद आ गई। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की और भी ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले समय में यह विद्यालय सभी ऊंचाइयों को छूने का दम रखता है।
इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक प्रयास दलाल ने विद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस मौके पर प्रमाण पत्रों से भी सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों का पढ़ाई के अलावा भी अन्य गतिविधियों में भाग लेना अनिवार्य हो गया है और हमारा स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान देता है। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।