Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

फरीदाबाद में पहली बार EPDM रासायनिक से बनाकर तैयार करवाया जाएगा रोज गार्डन पार्क का ट्रैक: ए मोना

Metro Plus से Naven Gupta की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 जनवरी:
पार्क में हर रोज घूमने वाले बुजुर्गों एवं लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास द्वारा NIT के रोज गार्डन में एक ऐसा ट्रैक बनवाया जाएगा जोकि एथलीन प्रोपलीन डायन मोनोमर रबर (EPDM) रासायनिक से बनकर तैयार होगा। फरीदाबाद में EPDM ट्रैक से बनने वाला यह पहला पार्क होगा, इससे पहले ऐसे ट्रैक खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों के दौड़ने के लिए देखे जा सकते थे।

MCF निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास के मुताबिक दिल्ली चाणक्यपुरी के एक पार्क से प्रेरित होकर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा भी जल्द ही NIT स्थित रोज गार्डन का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इस सौंदर्यकरण के कार्य में खास बात यह होगी कि इस गार्डन में EMDM ट्रैक बनवाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम फरीदाबाद कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य को शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।

क्या होगें EPDM ट्रैक के फायदे:-
ईपीडीएम ट्रैक की लाइफ अन्य मैटीरियल से बने ट्रैक से बहुत ज्यादा है और इस ट्रैक पर घूमने और दौड़ने के भी लाभ हैं। इसे एथलीन प्रोपलीन डायन मोनोमर रबर कहा जाता है। इससे बने ट्रैक लोचदार (लचीले) होते हैं जिन पर घूमना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। लोचदार होने की वजह से ट्रैक पर घूमने वाले बुजुर्गों बच्चों के घुटनों का ख्याल रखता है इस ट्रैक पर घूमने में थकावट भी कम होती है। यही नहीं, छोटे बच्चे भी इस ट्रैक पर ज़्यादा घूमना पसंद करेगे।।

निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि फरीदाबाद में यह प्रयोग पहली बार किया जाएगा। भविष्य में इसके बेहतर परिणामों को देखते हुए अन्य पार्कों में भी इस तकनीक के ट्रैक बनवाने पर विचार किया जाएगा।

क्या है EPDM ट्रैक में खास?:-
ईपीडीएम रासायनिक प्रतिरोध की तुलना में कहीं ज्यादा फायदे देता है। दरअसल EPDM रबर ओजोन, मौसम की स्थिति, पैराबंगनी किरणों और उम्र बढ़ने के प्रति अपने बेहतरीन प्रतिरोध के लिए जाना जाता है। इसके अतिरिक्त, EPDM सबसे ज्यादा जलरोधी रबर है। EPDM ट्रैक ऐसे रासायनिक से बना है जो उच्च तापमान और निम्न तापमान के प्रति प्रतिरोध प्रदान करता है।


Related posts

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर अशोक तंवर के नेतृत्व में बधाई देंगे हरियाणा के नेता और कार्यकर्ता

Metro Plus

आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम महिलाओं को अन्याय के विरूद्व लडऩे में सक्षम बनाते है: डॉ० ग्रोवर

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने निगम अधिकारियों को दिए निर्देश, जनता को नहीं होनी चाहिए किसी भी प्रकार की असुविधा।

Metro Plus