Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मोठूका के स्थान पर कहीं और कूड़ा प्लांट की संभावना तलाशें अधिकारी: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 2 जनवरी:
मंत्री राजेश नागर ने मोठूका में कूड़ा प्लांट के विरोध में धरनारत लोगों के साथ मुलाकात की और एनटीपीसी एवं निगम अधिकारियों के साथ एक प्रजेंटेशन दिखाई। लोगों की मांग पर मंत्री नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्लांट लगाने के लिए कहीं और संभावना तलाशें।

मंत्री राजेश नागर के साथ पहुंचे एनटीपीसी एवं निगम अधिकारियों ने लोगों को फिल्म के जरिए बताया कि किस प्रकार बिना प्रदूषण के कोयला बनाया जाएगा, जिससे किसी प्रकार स्थानीय लोगों को दिक्कत नहीं होगी। लोगों की मांग पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अधिकारी अन्य जगहों पर भी प्लांट बनाने की संभावना देखेंगे। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि यदि ग्रामीण नहीं चाहते तो मोठूका में प्लांट नहीं बनाया जाएगा। हम जनता को किसी प्रकार से समस्या नहीं आने देंगे।

मंत्री नागर ने कहा कि हम जनता के साथ हैं। जनता के हित के लिए हरसंभव काम करेंगे। हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित में निर्णय लेने के लिए दिल में बड़ी दया रखते हैं। मैं उनसे इस बारे में बात करूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जनहित में निर्णय होगा। अधिकारियों ने भी बताया कि अगर कहीं और अनुकूल जमीन पाई गई तो वहां प्लांट लगाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर नगर निगम फरीदाबाद के अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, संयुक्त आयुक्त द्विजा, एनटीपीसी जीएम अमित कुलश्रेष्ठ, झज्जर प्लांट एजीएम विनय मलिक, निगम एसई ओमबीर, एक्सईएन पदमभूषण, एसटीपी डीएस ढिल्लो आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Related posts

सैनिक कालोनी, 12th Avenue स्केंडल: बिल्डर ने लगाया सरकार को करोड़ो का चूना!

Metro Plus

नरेंद्र मोदी ने क्यों थपथपाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पीठ? देखें!

Metro Plus

Dynasty स्कूल में उत्साह और श्रद्वा के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।

Metro Plus