Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लाल डोरा/आबादी की प्रॉपर्टी का घर-घर जाकर किया जा रहा दस्तावेजों का प्रमाणीकरण: स्वप्लिन रविन्द्र पाटिल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 5 जनवरी: MCF के एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविन्द्र पाटिल का ने बताया कि लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी के कागजातों का सेल्फ सर्टिफिकेशन (प्रमाणीकरण ) करने के लिए प्रत्येक जॉन में डोर टू डोर कार्य किया जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार पर सभी कर अधिकारियों को लाल डोरा से संबंधित प्रॉपर्टी का सेल्फ सर्टिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है।

एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविन्द्र पाटिल ने बताया कि आज ओल्ड जोन-2 के गांव के सेहतपुर, बसंतपुर और पल्ला गांव, सराय ख्वाजा के अलावा बल्लभगढ़ जोन में घर-घर जाकर नगर निगम की तरफ से कर्मचारियों ने पहुंचकर स्थानीय निवासियों से उनकी लाल डोरा अथवा आबादी की प्रॉपर्टी से संबंधित कागजातों का प्रमाण पत्र प्रॉपर्टी मालिकों से सेल्फ सर्टिफाइड कराया है ताकि उनको सरकार की योजना का लाभ मिल सके।

अतिरिक्त नगर निगम कमिश्नर स्वप्लिन पाटिल ने बताया कि सभी जोन के कर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कर्मचारियों को भेजकर प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट के कार्य को पूरा करा रहे हैं।
उन्होंने कहा की सभी अधिकारियों को इस बारे में उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ।

उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी मालिकों को अपने 10 वर्ष से अपनी प्रॉपर्टी में रहने का प्रमाण देना होगा जिसमें मुख्य रूप से पिछले 10 वर्षों का बिजली या 10 साल का पानी का बिल या ऐसा दस्तावेज जो राजस्व अधिकारी द्वारा सत्यापित हो और आबादी दे लाल डोरा में स्वामित्व का स्पष्ट रूप से उल्लेख करता हो।


Related posts

FMS का CBSE कक्षा 12वीं का शानदार परीक्षा परिणाम

Metro Plus

जानिए इनरव्हील क्लब ने किन बच्चों को और क्यों यूनिफॉर्म और बैग बांटे?

Metro Plus

आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए फ़रीदाबाद पुलिस की स्वेट कमांडो टीम तैयार।

Metro Plus