Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 15 जनवरी: प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा लोहड़ी का त्यौहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना एसएचओ इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ उनकी टीम भी कार्यक्रम में शामिल हुई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रयास संस्था के वर्किंग प्रेसिडेंट एम.आर. सिंगला, वाइस प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी राजेश सिंघल, कोषाध्यक्ष तनुज चतरथ, एग्जीक्यूटिव सदस्य जीडी ऑल और आर.के.लड्डा भी शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत सुनीता कुमारी के स्वागत के साथ हुई, जहां उन्हें फूलों का गुच्छा भेंट किया गया। इसके बाद लोहड़ी की पारंपरिक पूजा संपन्न कर पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई। एम.आर. सिंगला ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों और समाज के सदस्यों का हार्दिक स्वागत और आभार प्रकट किया।
वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के बच्चों ने इस अवसर पर अपने शानदार गीत और नृत्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान सुनीता कुमारी ने जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें और अपनी ओर से प्रयास संस्था को सम्मान राशि भेंट की जिसका बच्चों ने तालियों के साथ अभिवादन किया । उनके इस प्रेरणादायक कार्य ने समाजसेवा की दिशा में नई प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में प्रयास के वर्किंग प्रेजिडेंट एमआर सिंगला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वादा किया कि वे जीवनभर यानि अपनी अंतिम सांस तक प्रयास संस्था से जुड़े रहेंगे। उन्होंने आगुंतक अतिथियों को प्रयास द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने अपने प्रभावशाली और उत्साहवर्धक शब्दों से समां बांध दिया।
अंत में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी के एग्जीक्यूटिव सदस्य जी.डी. ऑल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों की खुब सराहना की।
यह उत्सव न केवल सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने का प्रयास था, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्गों को सहायता प्रदान करने का सार्थक कदम भी साबित हुआ।