Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

MCF कमिश्रर के आदेशों के बाद क्या निगम क्षेत्र में लगने वाले अवैध बाजारों पर हो पाएगी कार्यवाही?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 जनवरी:
नगर निगम क्षेत्र की सीमा के अंदर अवैध रूप से लगने वाले बाजारों की अब खैर नहीं हैं चाहे वो संडे बाजार हो या मंडे बाजार या फिर कोई ओर बाजार। यहीं नहीं, इन बाजारों को लगवाने वालों उन माफियाओं के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी जो अवैध बाजार में दुकान लगाने के नाम पर पैसा वसूलते हैं। इस तरह के सख्त आदेश नगर निगम कमिश्रर ए. मोना श्रीनिवास समाधान शिविर में आई एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए सभी ज्वाईंट कमिश्रर को दिए हैं।

काबिलेगौर रहे कि नगर निगम सीमा के अंदर संडे बाजार, सोम बाजार, मंगल बाजार, बुध बाजार, वीर बाजार, शुक्र बाजार तथा शनि बाजार आदि नामों के हिसाब से अलग-अलग एरिया में लगते हैं। इन अवैध बाजारों को लगाने में अलग-अलग माफिया गैंग सक्रिय है जिनकी पुलिस, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से सांठगांठ रहती है, जिसके बलबुते पर पिछले काफी अरसे से उपरोक्त अवैध बाजार लगते आ रहे हैं।

यहां तक कि जहां मालवीय वाटिका में निगमायुक्त का समाधान शिविर लगता है, उससे चंद ही कदमों की दूरी पर दशहरा मैदान के बाहर तथा SDM बड़खल कार्यालय के बाहर तक भी खुलेआम रोजाना अवैध बाजार लगता है जिससे यहां अक्सर रोड़ पर जाम की समस्या बनी रहती है।

बताया जाता है कि इन दोनों बाजारों में लगने वाले दुकानदारों से प्रति खाट/पलंग एक हजार रूपये की वसूली की जाती है। हालांकि कभी-कभार कागजी कार्यवाही दिखाने के नाम पर यहां अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति कर दी जाती है, लेकिन अवैध बाजार आज भी अपनी जगह पर बेरोकटोक चल रहे हैं।

अब देखना यह है कि ये ज्वाईंट कमिश्रर और इनके अधीन आने वाला तोड़फोड़ दस्ता निगमायुक्त के उक्त आदेशों को अमलीजामा पहनाता है या नहीं।

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनकर उनका निवारण किया जाता है। मौके पर ही शिकायतों को जल्द से जल्द निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए जाते हैं ताकि प्रार्थी की समस्या को जल्द दूर किया जा सके।

इसी क्रम में निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने समाधान शिविर में बल्लभगढ़ जोन में लगने वाले अवैध संडे बाजार की आई शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से लगने वाले सभी अवैध बाजारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

निगम कमिश्नर ने नगर निगम के सभी जॉइंट कमिश्नर्स को आदेश दिए कि अवैध रूप से बाजार लगाने और उनको लगवाने में मदद करने वालों की पहचान के बाद कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा पिक एंड चूज की नीति से नहीं बल्कि सभी अवैध बाजारों पर अधिकारी कार्यवाही करें ताकि उनकी वजह से आम जन को होने वाली परेशानी से बचाया जा सके।

निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि समाधान शिविर में शहरवासियों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर कार्य दिवस में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं।

समाधान शिविर में नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने समाधान शिविर में आई शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक शिकायत के आधार पर कहा कि अवैध मीट की दुकानों को भी बंद कराया जाए।

उन्होंने कहा कि निगम मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में आई शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निपटान कर दिया गया बाकी शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निगम आयुक्त ने समाधान शिविर में आई शिकायतों में से पेंडिंग शिकायतों को भी तुरंत समाधान करने के लिए निर्देश दिए हैं।

समाधान शिविर में नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविन्द्र पाटिल, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह, जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग, चीफ इंजीनियर बीके कर्दम, एसई ओमवीर सिंह, सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लों, कार्यकारी अभियंता पदमभूषण, कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान और जोनल कर अधिकारी सुमन और पदम ढांडा सहित एसडीओ और अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।


Related posts

एबीवीपी ने किया नेहरू कॉलेज की नयी प्रिंसिपल का स्वागत

Metro Plus

FMS में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अध्यापक दिवस

Metro Plus

प्रदेश सरकार त्रुटि वाले बिजली बिलों को लेकर गंभीर है: सीमा त्रिखा

Metro Plus