Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गणतंत्र दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त

पुरस्कार जीतने के बाद स्कूल में पहुंचने पर विद्यार्थियों का हुआ भव्य स्वागत

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Ballabgarh News, 26 जनवरी: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के 90 बच्चों ने भाग लिया जिसमें स्कूल के बच्चों की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस पर समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद शर्मा ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को महाकुंभ मेले की थीम पर आयोजित परफॉरमेंस देकर मिला। इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पं. मूलचंद शर्मा, SDM मयंक भारद्वाज,  पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों के कार्यक्रम की जमकर सराहना की।

इस अवसर पर  विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि उनके स्कूल के द्वारा जिले में आयोजित 15 अगस्त व 26 जनवरी पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में उनके स्कूल की टीम किसी न किसी रूप में भाग लेती रही है। इससे  पहले भी वह इस कार्यक्रम में कई बार पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। 

उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम की वहां बैठे अतिथि व आमजनों ने काफी सराहना की और बच्चों के कार्यक्रम से प्रभावित होकर खूब तालियां बजाई।

वहीं सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा  शिव अवतार की कलाकृति ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया जिससे सब मोहित हो गए। इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने महाकुंभ की महिमा के बारे में भी जानकारी दी । 

इसी क्रम में विद्यालय के डायरेक्टर दीपक यादव ने विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनके विद्यालय में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के तहत बेटियों के लिए नि:शुल्क एडमिशन का प्रावधान किया हुआ है जिससे हर वर्ष बेटियों को शिक्षा का लाभ प्राप्त हो रहा है। ये छात्राएं खेल व शिक्षा में अपने स्कूल में अभिभावकों का नाम रोशन कर रही हैं।

कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों का स्कूल में पहुंचने पर सुनीता यादव ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में द्वितीय पुरस्कार पाने के बाद विद्यालय के अन्य छात्राएं भी पुरस्कार से प्राप्त प्रोत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल श्वेता ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों अभिभावकों व अध्यापकों के साथ-साथ प्रशिक्षण डांस टीचर का आभार व्यक्त किया।


Related posts

राष्ट्रीय लोक अदालत में 14 जजों की बेंचों पर लोगों की आपसी सहमति से किया जाएगा केसों का निपटारा: सुकीर्ति गोयल

Metro Plus

मानव रचना डेंटल कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

Metro Plus

फरीदाबाद के भाग्य ही फूटे जो ऐसे अधिकारी मिले

Metro Plus