Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा में युवाओं को मिले बेहतर पायलट ट्रेनिंग सुविधाएं: विपुल गोयल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 28 जनवरी:
हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उड्डयन विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हमें प्रदेश के लोगों को बेहतर उड्डयन सेवाएं देनी हैं। साथ ही उन्होंने पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने को कहा।

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को फ्लाइंग स्कूल में बेहतर सुविधा मिले और अच्छे ट्रेनर मिलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों को ट्रेनिंग में और अधिक सुविधाएं मिलें, इसके लिए कार्य किया जाएगा।

बैठक के दौरान विभिन्न विषयों की समीक्षा के दौरान उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस संबंधी अपडेट लिए और शेष प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए गति से काम करने को कहा। मंत्री ने अंबाला में बनने वाले एयरपोर्ट के संबन्ध में भी विस्तृत जानकारी ली और कहा कि प्रत्येक कार्य की फुलपु्रफ प्लानिंग करके कार्यों को आगे बढ़ाया जाए। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

हेलीकॉप्टर सेवा पर मंथन:-
बैठक के दौरान मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के संबंध में प्रजेंटेशन देखी। इस दौरान नागरिक उड्डयन विभाग के कंसल्टेंट ने गुरूग्राम से खाटूश्यान और गुरूग्राम से सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर रूट के संबन्ध में जानकारी दी। मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें गुरूग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की study रिपोर्ट तैयार करने को कहा।

बैठक के दौरान कई अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई। विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के संबन्ध में जो भी पेंडिंग अनुमति बाकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए ताकि एयरपोर्ट का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके। करनाल, भिवानी और नारनौल के फ्लाइंग स्कूलों के बारे में बैठक के दौरान विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार एवं विशेष सचिव नरहरि सिंह बांगड़ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास निगम (NICDC) के सीईओ रजत सैनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।


Related posts

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने ओवरऑल ट्रॉफी जीत स्कूल का नाम किया रोशन।

Metro Plus

China, the Partner Nation for Surajkund Mela-2016: Dr. Sumita Misra

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वल्र्ड डांस-डे

Metro Plus