Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की अब तक कितनी संख्या? प्रशासन द्वारा जारी किया आंकड़ा देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
प्रयागराज, 29 जनवरी:
महाकुंभ मेले में मची भगदड़ से मरने वालों की संख्या 30 पहुंची है जबकि 60 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र का डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 25 लोगों की पहचान हो गई है और बाकी 5 की पहचान की जा रही है। डीआईजी ने बताया कि बैरिकेड टूटने की वजह से यह हादसा हुआ।

71 साल पहले मची भगदड़ में 800 लोगों की हुई थी मौत, जानिए महाकुंभ में कब-कब हुए हादसे:-
30 श्रद्धालुओं की मौत, 25 की हुई पहचान-DIG
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ ने दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। करीब 90 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान होनी बाकी है। इनमें कर्नाटक के 4, असम से 1, गुजरात से भी 1 शामिल हैं। 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी महामंडलेश्वर, संतों, अखाड़ों से अनुरोध किया है कि वे कुछ देरी से पवित्र डुबकी लगाएं। अखाड़ों का अमृत स्नान सकुशल संपन्न हो गया है।

बैरियर तोड़ते हुए आई बेकाबू भीड़:-
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोग संगम तट पर बैठकर पुण्य स्नान का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक भगदड़ मच गई। लोगों ने अखाड़ों के स्नान के लिए बने बैरियर तोड़ दिए और उसी दौरान श्रद्धालु घाट पर लेटे हुए थे, जो बेकाबू भीड़ के कारण कुचल गए। प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत छोटे लाउडस्पीकर के जरिए लगातार श्रद्धालुओं से निवेदन कर रहे थे कि सभी श्रद्धालु ध्यान दें, यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। कृपया स्नान करके वापस जाएं, क्योंकि बहुत लोग आएंगे और भगदड़ मचने का खतरा हो सकता है। बावजूद इसके, लाखों श्रद्धालु शुभ संयोग का इंतजार करते रहे और यह भयावह घटना घटित हो गई।


Related posts

कोरोना से घबराएं ना, घर में ही आईसोलेट होकर इलाज कराएं तथा वैक्शीन जरूर लगवाएं: जितेन्द्र यादव

Metro Plus

सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में बुधवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी प्रस्तुति देंगे

Metro Plus

धनेश अदलखा ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

Metro Plus