Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

जाट समाज द्वारा 10वीं बोर्ड के प्रतिभावान बच्चों को किया जाएगा सम्मानित: H.S Malik

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 30 जनवरी:
रहवर-ए-आजम दीनबंधू चौ० सर छोटूराम की जयंती पर एक फरवरी को जाट समाज हर साल की भांति इस साल भी 10वीं शिक्षा बोर्ड के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अवार्ड से नवाजेगा। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

यह जानकारी देते हुए जाट समाज के महासचिव एच.एस. मलिक ने बताया कि इस समारोह में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 10वीं शिक्षा बोर्ड हरियाणा, सीबीएसई के उन छात्र-छात्राओं को 2100 रूपए तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह नकद राशि और प्रशस्ति पत्र मुख्यातिथि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मंत्री राजेश नागर, पृथला के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के कर कमलो द्वारा वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्था के अध्यक्ष पूर्व आईएएस जयपाल सिंह सांगवान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आशय की जानकारी सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रबंधकों, मैनेजर तथा प्रिंसीपलों को जाट समाज स्कूलों को पहुंचा दी गई थी। जिसमें जिले भर से सैंकडों छात्र-छात्राओं के आवेदन जाट समाज कार्यालय को मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 1 फरवरी को सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में आयोजित किया जाएगा।


Related posts

आलोक मित्तल ने थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों के साथ डांस कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का काम किया।

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रहाचारिणी की पूजा अर्चना

Metro Plus

हुडा अलाटियों पर जमकर मेहरबान हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर: एससीएफ को अब बदला जा सकेगा एससीओ में

Metro Plus