Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग ने सुनी समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 31 जनवरी:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में फरीदाबाद नगर मुख्यालय सहित सभी निगम जॉन में समाधान शिविर के माध्यम से जनसुनवाई के कार्य पूरी निष्ठा के साथ किए जा रहे हैं। अनखीर गांव से शिकायत लेकर आए बिजेंद्र ओर अन्य ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि गली निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा, टेंडर प्रकिया का कुछ कार्य बाकी है उसे पूरा होने पर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

समाधान शिविरों में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निगम सभागार कक्ष में आयोजित कर आमजन की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए हरियाणा सरकार की इस पहल के अंतर्गत लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं।

नगर निगम क्षेत्र से समाधान शिविर में आने में आने वाले लोग अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनकी सुनवाई नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग ने पूरे धैर्यपूर्वक की।
जॉइंट कमिश्नर ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
सभी निगम जॉन में समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया जाता है और कुछ शिकायतों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।

इस मौके पर एसई ओमवीर सिंह, एक्सईन नितिन कादियान, जड़टीओ सुमन, जड़टीओ पदम ढांडा, एफएमडीए के अधिकारी सहित निगम के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Related posts

सड़क पर चलने वाले स्कूल वाहन अब होगें जब्त! जानें क्यों?

Metro Plus

A.D. Sr. Sec. स्कूल ने जीती चौधरी नत्थी सिंह चलविजयोपहार रनिंग ट्रॉफी

Metro Plus

सत्य पराजित नहीं हो सकता: लखन सिंगला

Metro Plus