Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

RWC-17 के प्रधान बने कमल जख्मी, विपुल गोयल ने मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News,
2 फरवरी: रेजिडेंट वेलफेयर काउंसिल (RWC) की बैठक में आज सर्वसम्मति से कमल जख्मी को अध्यक्ष एवं सतीश कौशिक को महासचिव चुना गया। यह बैठक सेक्टर-17 के कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुई, जिसमें RWC के सभी सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल जख्मी ने कहा कि RWC-17 का प्रधान बनने के बाद अब उनकी प्राथमिकता सेक्टर-17 में विकास कार्यों को गति देना होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के आशीर्वाद से सेक्टर में जनहित से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान कमल ज़ख़्मी ने बताया की नई कार्यकारिणी समिति के गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी ताकि सेक्टर-17 के विकास कार्यों को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके और जल्द ही सेक्टर-17 के अंदर सौंदर्यकरण के अलावा सड़क, सीवर व पानी की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी व पार्को में जिम के साथ साथ पुलिस पेट्रोलिंग को भी बढ़ावा दिया जायेगा।

इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने कहा कि कमल ज़ख्मी को जिम्मेदारी देकर सेक्टर में नया विकास होगा ओर सेक्टर के लोगों को उनसे बहुत उम्मीद है जिस पर कमल ज़ख़्मी ने कहा कि वो हर नागरिक की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और सेक्टर -17 में विकास के कामों को रफ़्तार देंगे।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान का लोगों ने फूल मालाओ ओर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।इस बैठक में RWC के सभी सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें आरके चिलाना, विजय गौर, अशोक कक्कड़, अनुज सिंह, जगदीश मित्तल, संतोष अग्रवाल, वेद शर्मा, चौहान, डी.एन. चौधरी, राज कुमार सिकरी, अमरजीत सिंह आदि शामिल थे।


Related posts

मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद क्या अरावली क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाऊसों और बेंक्वट हॉलों का सफाया हो पाएगा?

Metro Plus

अब मास्क न पहने पर कौन सी IPC की धारा तहत कार्रवाई की जाएगी? देखें!

Metro Plus

बहुप्रतिभा की धनी किक बॉक्सिंग खिलाड़ी कुकरेजा बहनें, कुकरेजा बहनों ने जीते स्वर्ण पदक।

Metro Plus