Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 फरवरी: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में खेल एवं पुरस्कार वितरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मेजर जनरल एस.के. दत्त (सेवानिवृत्त)-वीएसएम, एफआईएमए, पीएचडी और श्री गिरराज सिंह-पैरा ओलंपियन, ध्यानचंद और भीम अवार्डी और उप-निदेशक खेल, हरियाणा सरकार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
विशिष्ट अतिथियों में ए.के. मलिक-प्रबंध निदेशक, एफएमएस प्रबंध समिति, जाम्बिया के राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार और पूर्व आयुक्त, कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार, एसएस गोसाईं- मुख्य संरक्षक एचपीएससी, रोटेरियन एच.एस. मलिक- पूर्व अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी, हरियाणा सरकार, धु्रव मलिक-उद्यमी, अध्यक्ष वीनस फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, एस आर तेवतिया, राज मलिक- शैक्षिक परामर्शदाता और संस्थापक प्रिंसिपल, एफ.एम.एस. सैक्टर-48, श्रीमती श्रेया मलिक- आईआईटी कानपुर की परियोजनाओं की उपाध्यक्ष, अकादमिक निदेशक शशि बाला और निदेशक प्रिंसिपल उमंग मलिक शामिल थे।
समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन समारोह से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल एस.के. दत्त ने स्कूल का झंडा फहराया। छात्रों ने मार्च पास्ट एवं विभिन्न नृत्य अभ्यासों के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जहां एफएमएसियंस ने अनुशासन, समन्वय और शारीरिक शक्ति दिखाई। सत्र (2024-25) के लिए एफ.एम.एस. संस्थापक छात्रवृत्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ-साथ जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करने वाले अन्य उत्कृष्ट एफएमएसियनों को इस शानदार पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।
मेजर जनरल एस.के. दत्त और गिरराज सिंह ने पुरस्कार विजेताओं और उनके माता-पिता को बधाई दी और छात्रों के समग्र विकास के लिए खेल और पाठ्येतर गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में प्रेरक नेता बनने के लिए प्रेरित किया। एफ.एम.एस. अध्यक्ष रोटेरियन एच.एस. मलिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की, पुरस्कार विजेताओं को आशीर्वाद दिया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में पथ प्रदर्शक बनने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने इस तरह के शानदार आयोजन के लिए एफ.एम.एस. टीम को बधाई दी और एफ.एम.एस. अभिभावकों को स्कूल के साथ उनके निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
