Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रयागराज कुंभ मेले में ऑनलाइन बुकिंग कराने से आपके साथ भी हो सकता है लाखों का फ्रॉड! जानें क्यों?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 फरवरी:
आस्था के नाम पर भी ठगों ने विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। 2 फरवरी को इसी प्रकार की एक शिकायत थाना साइबर NIT फरीदाबाद में प्राप्त हुई जिसमें SGM नगर निवासी एक महिला ने पोर्टल पर अपनी शिकायत में बताया कि वह फेसबुक चलाती है। फेसबुक पर प्रयागराज कुंभ मेला की एक विडियो दिखाई दी, जिस पर उसने क्लिक करके अपना विवरण डाला तो प्रयागराज कुंभ मेला में टेंट बुक कराने बारे व्हाट्सएप पर मैसेज प्राप्त हुआ, उसने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए महाकुंभ मेले में टेंट बुक्क कराने के बारे में बातचीत की। जिन्होंने शिकायतकर्ता को टेंट बुक कराने के लिए शुरूआत में 39000/- रूपये की पेंमेंट मांगी तो शिकायतकर्ता ने ऑनलाईन पेमेंट कर टेंट बुक करा दिया। इसके बाद व्हाट्सएप के जरिए ही काल आई और उसने बोला कि टेंट बुक करने के लिए GST पेंमेंट भी देनी होगी, जिस पर शिकायतकर्ता ने 22070/- रूपये का भुगतान भी कर दिया। प्रयागराज पहुंचने पर ठगो के द्वारा कोई टेंट उपलब्ध नहीं कराया गया। इस प्रकार से 61070/- रूपये की ठगी की गई। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए 6 फरवरी को आरोपी अभिनव कुमार वासी नवादा बिहार, नीरज कुमार उर्फ सोनू व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी वासी जहानाबाद, बिहार को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है तथा दिव्यांश कुमार वासी जिला सुलतानपुर उत्तर प्रदेश को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अभिनव कुमार फर्जी वेबपेज तैयार करके अपने साथी नीरज कुमार उर्फ सोनू व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी को फोन कॉल करने का काम देता था और खाता में प्राप्त हुए पैसे को ATM  से निकलवाता था। आरोपी नीरज व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी फोन कॉल करके लोगों से अकांउट में पैसा डलवाते थे और आरोपी दिव्यांश कुमार महाकुंभ मेला प्रयागराज की विडियो बना कर फेसबुक/इस्टांग्राम पर डालता था।

पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाईल फोन, 10 सिम कार्ड व 7 डेबिट कार्ड बरामद किए है। जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।


Related posts

J.P. Malhotra was presented Letter of Commendation by Honble Minister of State Government of India

Metro Plus

दूसरे स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों को फीस माफी का प्रलोभन देकर अपने स्कूलों में दाखिला दे रहे हैं निजी स्कूल

Metro Plus

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस आयुक्त ने किया एसके शर्मा व उनकी टीम को सम्मानित

Metro Plus