Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद का समुचित विकास ही मेरी पहली प्राथमिक्ता: लता रानी गुर्जर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 फरवरी:
कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार लता गुर्जर ने अपने चुनावी अभियान की शुरूआत को अपनी ससुराल एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बडौली से की जहां सैकडों की संख्या में लोगों ने उनका जोरदार स्वागत कर अपने खुले समर्थन का ऐलान किया। इस दौरान लोगों में अपने गांव की बहु के प्रति भारी जोश देखने को मिला और अबकी बारी लता रानी गुर्जर के नारों के साथ वातावरण को कांग्रेसमय बना दिया। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नंबर-38 की कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका चंदीला के पिता बीरपाल गुर्जर द्वारा किया गया जिसमें जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी नागर, कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार लता रानी गुर्जर, कांग्रेस के पलवल जिला सह-प्रभारी सुमित गौड, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला व वेदपाल दायमा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व मेयर उम्मीदवार लता रानी गुर्जर ने वार्ड-38 पार्षद उम्मीदवार मोनिका चंदीला के साथ गांव भतौला से एक रोड़ शो भी निकाला। इसके उपरांत बडौली में एक बड़ी सभा का आयोजन कर गांव भतौला, प्रहलादपुर, फरीदपुर, मिर्जापुर के लोगों ने मौजूद रहकर उनका जोरदार स्वागत कर अपने समर्थन का ऐलान किया गया।

कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार लता रानी गुर्जर ने कहा कि जनता का जोश और उत्साह बता है कि यहां कि जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि शहर का प्रत्येक मतदाता नगर निगम में भाजपा के भ्रष्टाचार की पटकथा से आहत है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि झूठ-लूट व भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए इस बार कांग्रेस को विजयी बनाना होगा तभी हर वर्ग का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में धर्म और जात की राजनीति कर लोगों को बांटने का कार्य किया गया। वहीं उन्होंने नगर निगम में शामिल किए गए जिले के गावों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इन गावों को निगम में शामिल कर सैकडों करोड़ को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन यहां विकास कहीं नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि आज इन गावों की दुर्दशा बनी हुई है। उन्होंने लोगों द्वारा दिखाए गए समर्थन से भाव विभोर होते हुए कहा कि आज उनके गांव के बड़े बुजुर्गो ने जो स्नेह उनके प्रति दिखाया है वह उसे भूल नहीं सकती और इस कर्ज को वह मेयर बनकर यहां का विकास कराकर उतारेंगी।

वहीं वरिष्ठ नेता जेपी नागर व विजय प्रताप सिंह ने भी अपने-अपने संबोधन में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस ही सही मायनों में हर वर्ग की पार्टी है जबकि भाजपा में जात-पात व धर्म की राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लता रानी हमारी बहु हैं तो मोनिका हमारी बेटी है इसलिए अब हम सबका फर्ज है कि एकजुट हो इन्हें कामयाब बनाएं वह फरीदाबाद क्षेत्र के नागरिकों के विकास के सपनों को पूरा करने का कार्य करेंगी। उन्होंने उपस्थितजनों से अपील की कि वह स्वयं अपने आपको लता रानी गुर्जर व मोनिका समझकर जी-जान से चुनाव प्रचार में जुट जाएं।

इस अवसर पर मदन चेयरमैन, जयबीर दायमा, अदल चंदीला, राजे सरपंच बडौली, कपिल, रनण्बीर, नवीन चंदीला, विकास चंदीला, सौरभ चंदीला, मस्ती राम मस्तराम, जयबीर दायमा, श्याम नेताजी, बिल्लू चंदीला, ब्रह्म चंदीला, किन्नू नंबरदार आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थे।


Related posts

DLF एसोसिएशन ने प्रोविडेंट फंड PF द्वारा निकासी सीमा 1 लाख रुपए करने पर सरकार का आभार जताया!

Metro Plus

कर्नाटक का चुनावी परिणाम मोदी व शाह का बेहतर नेतृत्व है: देव सिंंह गुंसाई

Metro Plus

धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने फिर गिरफ्तार किए होटल रूपराज के मालिक

Metro Plus