Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद में गरीबों की हक छीन किया 300 करोड़ का घोटाला: उदयभान

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 21 फरवरी:
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि भाजपा राज में फरीदाबाद भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में 200 करोड़ के घोटाले की गूंज अभी ठंडी भी नहीं पडी है कि अब फरीदाबाद में लगभग 300 करोड़ का घोटाला और सामने आया है। उन्होंने फरीदाबाद मेें सूरजकुंड रोड़ स्थित ईरोज गु्रप के लेकवुड सिटी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस सिटी में भाजपा के बड़े नेताओं के संरक्षण में गरीबों का हक छीना गया है जिससे भाजपा का भ्रष्टाचारी चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने खुलकर आरोप लगाया कि नगर निगम में भाजपा की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे पार्षद ने अपने हल्फनामे में करोडों की सम्पत्ति दर्शाई है, जबकि दूसरी तरफ इस सोसायटी के ईडब्ल्यूएस आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए आरक्षित प्लाट लिए हैं। वहीं हरियाणा सरकार के एसई स्तर के बड़े अधिकारी को भी प्लाट अलॉट किए गए हैं। जिससे साबित होता है कि इस भ्रष्टाचार के खेल में हरियाणा की भाजपा सरकार में मंत्री, विधायक व अधिकारी शामिल हैं, इसलिए इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सैक्टर-12 रोड़ पर स्थित कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के कार्यालय कांग्रेस भवन व कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार लता रानी गुर्जर पत्नी रिंकू चंदीला के मुख्य चुनावी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के सह-जिला प्रभारी रोहतास बेदी, मेयर प्रत्याशी लता रानी गुर्जर के प्रतिनिधि रिंकू चंदीला, वरिष्ठ नेता विवेक प्रताप सिंह व योगेश गौड़, कांग्रेस के पलवल सह-जिला प्रभारी सुमित गौड़, नगर निगम की हरियाणा साउथ जोन कोऑर्डीनेशन कमेटी के सदस्य फिरे सिंह पोसवाल, फरीदाबाद विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी लखन सिंगला, तिगांव विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर, बल्लभगढ़ से पूर्व प्रत्याशी पराग शर्मा, युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मयंक चौधरी, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफफार कुरेशी, राजेश आर्य, प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी, वेदपाल दायमा, डॉ० सौरभ शर्मा, अशोक रावल, संजय सोलंकी, कृष्ण अत्री, बिजेन्द्र, अनिल नेताजी सहित काफी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने शायराना अंदाज में व्यंग कसते हुए कहा कि भाजपा राज में फर्जी लाटरी, फर्जी खेल गरीब फिर से हुआ फेल और झूठी लाटरी-झूठे वायदे अब जनता देगी जवाब सीधे-साधे। उन्होंने खुलकर कहा कि फरीदाबाद मेें सूरजकुंड रोड़ स्थित ईरोज गु्रप ने लेकवुड सिटी के नाम से एक सोसायटी बनाई जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्लाट देने के नाम पर सरकार से लाईसेंस लिया गया। इस सोसायटी में मात्र आठ हजार एक सौ रूपये प्रति गज के हिसाब से प्लाट दिए जाने थे। क्योंकि यहां प्लाट का रेट लगभग 2 लाख रूपये प्रति गज है और सरकारी कलेक्टर रेट भी पचास हजार रूपये प्रति गज के हिसाब से है। इससे स्टांप डयूटी की बड़ी चोरी की गई है और सरकार को भी करोडों रूपये का राजस्व नुकसान हुआ है। उन्होंने इस फर्जीवाडे को उजागर करते हुए कहा कि ड्रा प्रकिया में भारी अनियमितताएं बरती गई क्योंकि ड्रा निकालने वाली समिति के सदस्य ने ही अपने हाथों से अपने ही प्लाट को निकाला, वहीं एक ही परिवार के 3 से 5 प्लाट निकाले गए। वहीं हरियाणा सरकार के एसई स्तर के बड़े अधिकारी का प्लाट भी निकाला गया। जिससे यह पूरी प्रकिया तरह से संदिगध हो गई है तथा सरकार में बैठे मंत्री व विधायकों की संलिप्तता झलकती है। उन्होंने मांग की कि भ्रष्टाचार के इस खेल में जो-जो भी शामिल हैं सबकी जांच करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि फरीदाबाद की जनता भाजपा के असली चेहरों को पहचान गई है और आने वाला समय फरीदाबाद की दशा और दिशा बदलने वाला है क्योंकि लोगों ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में बदलाव करने का पक्का मन लिया है। फरीदाबाद में झुग्गी वासी डरे हुए हैं कि यदि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनी तो जहां झुग्गी वहीं बुलडोजर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को बसाने का कार्य किया था जबकि भाजपा सरकार लोगों को उजाड रही है। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि नगर निकाय में कांग्रेस के सत्तासीन होते ही आम गरीबों के हित में कार्य किया जाएगा वहीं जीरो टोलरेंश की नीति अपनाते हुए हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।

oplus_2

Related posts

Aggarwal College के शौचालयों का है हाल बुरा

Metro Plus

सुमित गौड़ ने इंदिरा गांधी का जन्मदिन मना उनको श्रद्धांजलि अर्पित की

Metro Plus

मच्छर सहित तीन बैटरी चोरों के गिरोह का किया क्राईम ब्रांच ने पर्दाफाश, अब रहेंगे जेल में

Metro Plus