Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश बैंसला को झटका, भाई और समधी ने दिया BJP प्रत्याशी विरेंद्र भड़ाना को समर्थन!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 22 फरवरी:
वॉर्ड-21 से कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश बैंसला को उस समय करारा झटका लगा जब शुक्रवार को वॉर्ड-21 से कांग्रेस प्रत्याशी के छोटे भाई महाबीर बैंसला और सगे समधी गिरराज भड़ाना ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया। बिंदे भड़ाना ने पार्टी का पटका पहनाकर दोनों को पार्टी में शामिल कराया।

इस अवसर पर दोनों ने कहा कि इस चुनाव में तन, मन, धन से वे विरेंद्र भड़ाना के साथ हैं। उन्होंने चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का वादा करते हुए कहा कि उनकी जीत के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

वहीं गांव अनंगपुर की चौपाल पर विरेंद्र भड़ाना ने गले लगाकर उनके फैसले का समर्थन किया। उन्हें आश्वासन दिया कि उनके पास किसी से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। वे हर सुख दुख में उनके साथ खड़े होंगे। साथ ही फूलमालाओं से उनका स्वागत किया।

विरेंद्र भड़ाना ने लोगों को बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी इस कदर घमंड और अहंकार में चूर है कि उसके अपने सगे संबंधी भी उसका साथ छोड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाली 2 मार्च को नगर निकाय चुनाव में कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर अपने बेहतर भविष्य के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम के हर वार्ड में कमल खिलाना ही हम सबका प्रयास है। इस प्रयास में फरीदाबाद की जनता की भागीदारी अहम है।

भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को सांझा करते हुए विरेंद्र भड़ाना ने कहा कि देश के अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार ने किया है। विकास की अनेकों योजनाएं शुरू करके हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के लोगों को आशियाने दिए जा रहे हैं। उज्जवला योजना महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आई है। चाहे लखपति दीदी हों या ड्रोन दीदी। चूल्हा चौका में जीवन बिताने वाली महिलाओं को इस तरह से आगे लाकर समाज में उनका सम्मान बढ़ाया। उन्हें अच्छा रोजगार मिला है।

उन्होंने कहा कि जन धन योजना से गरीबों को लाभ दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना से समाज के अंंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम किया गया है। मुद्रा योजना से गरीब से गरीब व्यक्ति को लोन उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को बेहतर किया गया है।


Related posts

Lions इंटरनेशनल ने मनाई पिकनिक, कुकरेजा बने Distt. Conf. कमेटी के चेयरपर्सन

Metro Plus

Modern B.P. स्कूल की छात्राओंं ने किया एक नायाब कार्ड रीडर का अविष्कार

Metro Plus

Health Minister Vij ने B.K. Hospital में किया नवनिर्मित कैथलैब यूनिट का Inauguration

Metro Plus