Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के समर्थन में आई ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन

मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के पति संदीप जोशी ने स्टीकर लगाकर की शुरूआत
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 फरवरी:
भारतीय जनता पार्टी की फरीदाबाद से मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी लगातार मजबूत होती जा रही हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह के रोड़ शो व जनसभा से उनके पक्ष में तेज हुई लहर में अब ऑटो रिक्शा चालक भी शामिल हो गए हैं। ऑटो रिक्शा ड्राइवरों ने प्रवीण बत्रा जोशी का समर्थन किया। इस दौरान मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के पति संदीप जोशी ने ऑटो पर स्टीकर लगाकर चुनाव प्रचार की शुरूआत की। मौके पर सैंकड़ों ऑटो चालकों अपने ऑटो पर भाजपा उम्मीदवार के स्टीकर लगाए और आश्वासन दिया कि वे खुद भाजपा उम्मीदवार जोशी का चुनाव प्रचार करेंगे।

समर्थन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर गरीब की आवाज है। गरीबों के हक-हकूक भाजपा में ही सुरक्षित हैं। भाजपा हर वर्ग को लाभकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक भाजपा सरकार ने ही लाभ पहुंचाने का काम किया है। सभी के अधिकार भाजपा सरकार में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव में भी जीत दर्ज करके भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। विकास के काम को गति देने के लिए हर स्तर पर भाजपा की सरकार होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरियां, हर वर्ग को योजनाओं का लाभ, लाखों गरीबों को मुफ्त राशन समेत अनेक योजनाएं चलाकर लाभ दिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर केंद्र सरकार की योजनाओं से अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास करने का काम कर रहे हैं। भाजपा नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि अभी तक फरीदाबाद में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का अवसर फरीदाबादवासियों के पास है। इस अवसर का हमें अपने बेहतर भविष्य के लिए लाभ उठाना है।

इन्होंने दिया समर्थन:-
कार्यक्रम में फरीदाबाद ऑटो ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष शिव दूबे, महासचिव जोगेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा, उप-प्रधान कप्तान सिंह, संगठन मंत्री दिनेश चौहान, प्रचार मंत्री रामजी त्रिवारी, ऑफिस मंत्री प्रदीप दूबे, श्याम पंडित, प्रधान अजय सिंह आदि मौजूद थे।

फरीदाबाद ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन के प्रधान भोपाल सिंह, उपप्रधान हंसराज भाटी, महासचिव घनश्याम, सहसचिव गणेश, संगठन मंत्री मुकेश भडाना, राजेंद्र ठाकुर, सलाहकार केपी सिंह, रणजीत, गौरव, परमानन्द, विशाल और समस्त ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष वासदेव भील अहेरिया समेत हजारों ऑटो चालकों ने भाजपा उम्मीदवार प्रवीण बत्रा जोशी का समर्थन किया। सभी ऑटो रिक्शा चालकों का भाजपा नेता संदीप जोशी ने आभार जताया।


Related posts

कांग्रेस ने दलित समाज को दिया सदैव पूरा मान-सम्मान: सुमित गौड़

Metro Plus

Delhi Scholars International स्कूल के विद्यार्थियों ने CBSE बोर्ड परीक्षा में लहराया सफलता का परचम।

Metro Plus

अब डिवाइडर और चौक चौराहों पर लगेंगे फूल वाले पौधे, देखें पूरी खबर!

Metro Plus