Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालो पर होगी सीलिंग की कार्यवाही: स्वप्निल रविंद्र पाटिल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 4 मार्च:
नगर निगम का प्रोपर्टी टैक्स ना जमा कराने वाले लोग अब हो जाएं सावधान क्योंकि निगम ने अब ऐसे लोगों की प्रोपर्टी पर सीलिंग @ Selling करनी शुरू कर दी है। नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने निगम के सभी जेडटीओ और अन्य अधिकारियों के साथ निगम सभागार में प्रॉपर्टी टैक्स सहित विभिन्न विषयों से सम्बंधित बैठक ली। बैठक उपस्थित सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाले लोगों को नोटिस जारी करें ताकि वे अपना प्रॉपर्टी टैक्स समय रहते जमा कर सकें।

बता दें नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा-निर्देशों पर पहले चरण में अधिकतम प्रॉपर्टी टैक्स होल्डर्स पर कार्यवाही शुरू की थी जिसमें कुछ ही लोगों ने टैक्स जमा कराया था। काफी लोगों की प्रॉपर्टी को सील भी किया गया है। लेकिन एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने निर्देश दिए कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और सभी जॉन में स्पेशल ड्राइव भी चलाया जाएगा।

वहीं नगर निगम एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल नेे आमजन से अपील की कि वह समयानुसार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। ताकि वह निगम द्वारा की जाने वाली आगामी कार्यवाही से बच सके। इसके अलावा उन्होंने लाल डोरा आबादी के अंतर्गत आने वाली प्रॉपर्टी को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार सभी जेडटीओ अपने अपने क्षेत्रों में लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी का सेल्फ सर्टिफाइड करवाना भी सुनिश्चित करें।

बता दे की स्वामित्व योजना में अंतर्गत लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी के कागजातों का सेल्फ सर्टिफिकेशन करने के लिए प्रत्येक जॉन में डोर टू डोर कार्य किया जा रहा है जिसे और भी तेज गति से पूरा किया जाएगा।

बैठक में जॉइंट कमिश्नर हितेन्द्र कुमार, जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, जेडटीओ सुमन रत्रा, जेडटीओ विकास कन्हैया, जेडटीओ दीपा, जेडटीओ सुनीता,जेडटीओ पदम सिंह, जेडटीओ सृष्टि मौजूद रहे।


Related posts

Ten Years of Excellence, Modern DPS Scales Greater Heights

Metro Plus

भारतीय सैनिकों पेंशन राशि को बढ़ाकर 4500 रूपये मासिक निर्णय: डा० अमित कुमार

Metro Plus

फरीदाबाद से हरियाणा में शुरू हुई बदलाव की हवा: उदयभान

Metro Plus